Team India : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है. इस दौरे का आखिरी टेस्ट मुक़ाबला टीम इंडिया लंदन के ओवल में खेल रही ही. वहीं इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को और भी कई सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद वेस्ट इंडीज के साथ मुक़ाबला खेलना है. जिसके लिए अभी से ही टीम का चयन शुरू हो गया है.
वेस्ट इंडीज के साथ होने वाले सीरीज के लिए 17 सदस्यों की टीम चुनी जा सकती है. वहीं इस टीम में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. वहीं इस दौरे पर कई खिलाड़ियों की वापसी भी होने जा रही है. आइये इस लेख में आपको बताते हैं कि आखिर कब और कहाँ होगी ये सीरीज, और किन खिलाड़ियों को मिलेगी टीम इंडिया (Team India) में जगह.
कब और कहाँ होगा मुक़ाबला
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मुक़ाबला भारत के मैदान में खेला जायेगा. वेस्ट इंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी. इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 02 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं दूसरा मुक़ाबला 10 अक्टूबर से शुरू होगा. पहला मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा तो वहीं दूसरा मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा.
पंत बाहर तो केएल राहुल होंगे उपकप्तान
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी और टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत वेस्ट इंडीज दौरे से बाहर हो सकते हैं. ददरसल इंग्लैंड के दौरे पर ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे मैनचेस्टर में हुए मुक़ाबले में पंत चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें ओवल टेस्ट मुक़ाबले से बाहर रखा गया था. वहीं अब ये माना जा रहा है की वेस्टइंडीज मुक़ाबले से भी उन्हें बाहर का रस्ता दिखाया जा सकता है.
पंत की जगह टीम में अनुभव के आधार पर टीम इंडिया (Team india) के विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल को उपकप्तान बनाया जा सकता है. राहुल का इंग्लैंड दौरा अच्छा भी रहा है. और उम्मीद की जा रही है की वो इस WTC साइकिल में लगभग सारे मुक़ाबले खेलते हुए नज़र आएंगे.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होने वाले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन ओवल में अच्छा प्रदर्शन कर ‘RETAIN’ की जगह
अक्षर और अय्यर की होगी वापसी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team india) के स्पिन गेंदबाज़ अक्षर पटेल की वापसी हो सकती है. दरअसल अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ी भी कर लेते हैं. और भारत की पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित होती है. यही वजह है की अक्षर को एक अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर खिलाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस टीम में टीम इंडिया (Team india) के धांसू मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है. अय्यर ने वाइट बॉल क्रिकेट में टीम के लिए खूब रन बरसाए हैं. ऐसे में बोर्ड अक्षर को रेड बॉल क्रिकेट में भी मौका दे सकती है.
बता दें अक्षर पटेल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी बार टेस्ट मुक़ाबला साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला तह. वहीं अय्यर ने भी टीम इंडिया के लिए आखिरी मुक़ाबला साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला है.
संभावित Team India
शुबमन गिल (कप्तान ), केएल राहुल (उपकप्तान ), यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
नोट – ये महज़ एक संभवित टीम है, इस मुक़ाबले के लिए आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : सफ़ेद जर्सी में खेलेंगे विराट, भारतीय चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में किया शामिल, अब फिर होगी चौके-छक्कों की बरसात