टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। अक्षर भारतीय टी20 टीम का नियमित हिस्सा हैं और भारतीय टीम के लिए इन्होंने कई मर्तबा अकेले ही मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है।
अक्षर पटेल (Axar Patel) के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के ठीक बाद उपकप्तान के पद से हटा दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद अक्षर के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो ये पुछ रहे हैं कि, आखिरकार इन्हें क्यों हटाया जाएगा?
Axar Patel से छीनी जा सकती है उपकप्तानी
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के ठीक बाद उपकप्तान के पद से हटाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, अक्षर पटेल को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा भारतीय टीम के नियमित उपकप्तान की अनुपस्थिति में उपकप्तान बनाया गया है और जब ये खिलाड़ी आ जाएगा तो फिर अक्षर से इस पद की जिम्मेदारी ली जा सकती है।
ये खिलाड़ी करेगा अक्षर को रिप्लेस
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को जब इस पद से हटाया जाएगा तो फिर इनकी जगह पर एक बेहतरीन खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। कहा जा रहा है कि, इनकी जगह पर शुभमन गिल को भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। गिल को बहुत पहले ही सीमित ओवरों के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा उपकप्तान नियुक्त किया जा चुका है और इसी वजह से जब ये आएंगे तो जिम्मेदारी इन्हीं को ही सौंपी जाएगी।
बेहद ही शानदार हैं Axar Patel के आकड़े
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) का टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 68 टी20 मैचों की 41 पारियों में 141.64 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट और 19.23 की औसत से 500 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी करते हुए इन्होंने 66 पारियों में 7.29 की इकॉनमी रेट और 22.21 की औसत से 69 विकेट झटके हैं।
इसे भी पढ़ें – रविचंद्रन अश्विन से पहले इन 39 क्रिकेटरों को मिल चुका हैं पद्मश्री अवार्ड, लेकिन रोहित-बुमराह जैसे क्रिकेटर शामिल नहीं