Team India Squad For South Africa Odi: भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ सकते हैं और उन तमाम खिलाड़ियों को लीड करने की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं अक्षर पटेल।
तो आइए एक बार भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं और जान लेते हैं कि यह सीरीज कब से शुरू होकर कब तक चलेगी।
30 नवंबर से शुरू हो रही है सीरीज

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होने वाला है। दोनों टीमों के बीच साल 2023 के बाद कोई वनडे सीरीज होने जा रही है। इसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इसमें हमें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल नहीं बल्कि अक्षर पटेल कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
अक्षर पटेल कर सकते हैं कप्तानी
दरअसल, भारतीय वनडे क्रिकेट टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों इंजर्ड हैं। गिल को नैक इंजरी जबकि अय्यर को रिबकेज इंजरी हुई है। इस वजह से दोनों वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं और उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान का पद अक्षर पटेल संभाल सकते हैं। इस दौरान उपकप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिल सकती है।
ऐसे में देखना इंटरेस्टिंग रहेगा कि इंडिया (Team India) जीत दर्ज कर सकेगी या फिर नहीं। हालांकि इस दौरान अय्यर और गिल के अलावा कुलदीप यादव भी अपने शादी के फंक्शन और उसके बाद छुट्टियों की वजह से सीरीज से बाहर ही रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन के लिए अब सभी 10 टीमों के पास बचे कुल इतने रूपये, सबसे ज्यादा अमीर KKR
इन तमाम खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
बीसीसीआई साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को चांस दे सकती है उनमें कप्तान अक्षर पटेल और केएल राहुल के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत. नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। हालांकि प्लेइंग 11 में किन-किन को मौका मिलेगा ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
अक्षर पटेल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत. नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और यशस्वी जायसवाल।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। मगर कुछ ऐसे ही स्क्वाड का ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच: 30 नवंबर
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची
दूसरा वनडे मैच: 3 दिसंबर
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
तीसरा वनडे मैच: 6 दिसंबर
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने दिया मौका, अब यही बना भारत की हार का विलेन