Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IND vs SA T20 सीरीज से अक्षर पटेल हुए बाहर, दो साल से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिला टीम इंडिया में मौका

IND vs SA T20 सीरीज से अक्षर पटेल हुए बाहर, दो साल से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिला Team India में मौका

IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) 2-1 से आगे चल रही है और सीरीज के शेष दो मैच क्रमशः 17 और 19 दिसंबर को खेले जाने हैं। इस बीच भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल शेष दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से आखिरी दो मैचों से अक्षर पटेल के बाहर होने की जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी। वहीं, अक्षर के स्थान पर एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिला है, जो पिछले दो साल से किसी भी फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेला।

Team India के ऑलराउंडर अक्षर पटेल आखिरी दो मैचों से हुए बाहर

IND vs SA T20 सीरीज से अक्षर पटेल हुए बाहर, दो साल से बाहर चल रहे खिलाड़ी को अचानक मिला Team India में मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 में टॉस के दौरान टीम इंडिया (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि अक्षर पटेल बीमार होने के कारण नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, तब संभावना जताई जा रही थी कि इस मैच से बाहर रहने के बाद, वो अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध हो जाएंगे लेकिन अब उनके बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई ने दी है।

बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज में बताया कि अक्षर पटेल बीमारी के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शेष दो आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि, वह टीम के साथ लखनऊ में हैं, जहां उनका आगे चिकित्सकीय मूल्यांकन किया जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के जारी टी20 सीरीज में अगर अक्षर पटेल के पहले दो मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बल्ले से उन्होंने 44 रन बनाए। वहीं, गेंद से अक्षर ने 3 विकेट चटकाए। उनका बाहर होना निश्चित रूप से टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उनके रहने से भारत की प्लेइंग 11 का संतुलन काफी बेहतर हो जाता है।

अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में इस खिलाड़ी को मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाने वाले शेष दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में शाहबाज अहमद को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया है। शाहबाज भी अक्षर की तरह ही बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। शाहबाज ने घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन किया है, इसी वजह से चयनकर्ताओं ने उन्हें चुना है।

शाहबाज अहमद ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर रखा है। उन्होंने 3 वनडे और 2 टी20 खेले हुए हैं। उन्हें बल्लेबाजी में ज्यादा मौका नहीं मिला, वहीं गेंदबाजी में उनके नाम 5 विकेट दर्ज हैं। शाहबाज ने भारत के आखिरी बार साल 2023 में खेला था।हालांकि, अब उनके लिए अक्षर की इंजरी टीम इंडिया में वापसी का मौका बनकर आई है।

दक्षिण अफ्रीका के पास दाएं हाथ के काफी बल्लेबाज हैं। इसी वजह से माना जा रहा है कि शाहबाज को प्लेइंग 11 में भी मौका मिल सकता है। इस बार शाहबाज का प्रयास अपने प्रदर्शन से हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने का होगा। देखना होगा कि अब वो इस चीज में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद

FAQs

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष दो मैचों से अक्षर पटेल के बाहर होने का क्या कारण है?
बीमारी
अक्षर पटेल के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम इंडिया के स्क्वाड में किसकी एंट्री हुई है?
शाहबाज अहमद

यह भी पढ़ें: BBL डेब्यू मैच में शाहीन अफरीदी को अंपायर ने किया गेंदबाजी से बैन, जानें अगले मैच में बोलिंग करेंगे या नहीं

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!