Axar Patel's luck shines after winning the Champions Trophy, he may soon become the captain of the team

Axar Patel: भारत के स्टार स्पिन बोलिंग ऑल राउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बीते कुछ समय में काफी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारत के लिए सबसे ख़ास खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने इन दोनों टूर्नामेंट्स में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी का अब उन्हें इनाम मिलने जा रहा है। वह बहुत जल्द अब एक सामान्य टीम मेंबर से कप्तान बनने जा रहे हैं।

कप्तान बनने वाले हैं Axar Patel

बता दें कि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बीते साल टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जिसके बाद उन्हें हाल ही में इंडियन टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया और अब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीता है। हालांकि इस बार उन्हें वनडे का उपकप्तान नहीं बनाया जा रहा है। बल्कि उन्हें सीधे आईपीएल में कप्तानी मिल रही है। अक्षर को आईपीएल की सबसे नामचीन टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स को लीड करने की जिम्मेदारी मिलने जा रही है।

डीसी को लीड कर सकते हैं अक्षर पटेल

Axar Patel

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में अपनी टीम की अगुआई की जिम्मेदारी अक्षर पटेल (Axar Patel) को सौंपने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत जल्द इसका आधिकरिक ऐलान किया जा सकता है।

मालूम हो कि अक्षर आईपीएल 2019 से ही इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उन्होंने अब तक इस टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लास्ट सीजन अक्षर ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में एक मैच में इस टीम को लीड भी किया था। ऐसे में देखना होगा कि इस सीजन वह इसे किस तरह से लीड करेंगे। इस सीजन दिल्ली को अपना पहला मैच 24 तारीख को लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ खेलना है।

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, आशुतोष शर्मा, मुकेश कुमार, दुशमंथा चमीरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, मोहित शर्मा, दर्शन नालकांडे और विप्रज निगम।

यह भी पढ़ें: इधर भारत ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी, उधर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान का नाम आया सामने, इसे जिम्मेदारी सौप रहे गौती!