भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल (Axar Patel) इस समय आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कार रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें इस सीजन ही कप्तानी सौंपी है और बतौर कप्तान ये पहले मुकाबले को जीतने में सफल हुए हैं। इस समय अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स अपना दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेल रही है और इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार फील्डिंग की और एक बार तो इन्होंने हवा में उछलकर शानदार कैच पकड़ा। अक्षर पटेल की फील्डिंग का वीडियो तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
Axar Patel बने ‘सुपरमैन’

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल अक्षर पटेल (Axar Patel) की गिनती बेहतरीन फील्डर्स में की जाती है और हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने अपनी फील्डिंग से एक बार फिर से सभी की सराहना बटोरी है। इस मुकाबले 19वें ओवर की दूसरी गेंद में हैदराबाद के बल्लेबाज हर्षल पटेल ने एक्स्ट्रा कवर की दिशा में एक शॉट खेला और इस शॉट को अक्षर पटेल ने शानदार ड्राइव मारकर कैच कर लिया। अक्षर पटेल की फील्डिंग का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। समर्थक अक्षर पटेल को सुपर मैन बता रहे हैं और कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस कैच को सर्वश्रेष्ठ कैच बताने में भी तुले हुए हैं।
— Pappu Plumber (@tappumessi) March 30, 2025
हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 164 रनों का लक्ष्य
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस फैसले को अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया। हैदराबाद की टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया था और इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों के आगे किसी भी बल्लेबाजी की दाल नहीं गली। हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इनके लिए अनिकेत वर्मा ने सर्वाधिक 41 गेदों में 74 रनों की पारी खेली। वहीं दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट अपने नाम किए।
इसे भी पढ़ें – धोनी का तो नहीं IPL 2025 के बाद इन 2 खिलाड़ियों का संन्यास हैं कंफर्म, अभी से खोज लिया दूसरा काम