Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,4,4,4,4,4……. Ayush Badoni ने दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी दोहरा शतक, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अब इस खिलाड़ी की जगह करेंगे डेब्यू

Ayush Badoni scored a stormy double century in Duleep Trophy, will now debut in place of this player in the West Indies Test series.

Ayush Badoni – ये बता जगजाहिर है कि भारतीय क्रिकेट में नई प्रतिभाओं की कमी नहीं है और हर साल घरेलू टूर्नामेंट से कोई न कोई युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाने के करीब पहुंच जाता है। और ऐसा ही इस बार सुर्खियों में हैं आयुष बदोनी (Ayush Badoni), जिन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपना करियर का दूसरा प्रथम श्रेणी दोहरा शतक जड़ा।

बता दे उनकी इस पारी ने न केवल उत्तर क्षेत्र को सेमीफाइनल में पहुंचाया बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनके डेब्यू की संभावनाओं को भी मजबूत कर दिया। तो आइये आयुष (Ayush Badoni) की इस शानदार पारी का विश्लेषण करते है। 

आयुष बदोनी का तूफानी दोहरा शतक

6,6,6,6,4,4,4,4,4....... Ayush Badoni ने दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी दोहरा शतक, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अब इस खिलाड़ी की जगह करेंगे डेब्यू 1आपको बता दे उत्तर क्षेत्र की दूसरी पारी में जब टीम को ठोस बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने मोर्चा संभाला। और मोर्चा संभालने के बाद उन्होंने मात्र 223 गेंदों पर नाबाद 204 रन बनाए। उनकी पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे। बदोनी (Ayush Badoni) ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद धैर्य से की और धीरे-धीरे रन रफ्तार बढ़ाते हुए इसे दोहरे शतक तक पहुंचाया। खास बात यह रही कि उन्होंने 123 गेंदों पर शतक पूरा किया और इसके बाद और ज्यादा आक्रामक हो गए।

Also Read – 6,6,6,6,6,6……पृथ्वी शॉ ने मैदान में मचाया कोहराम, सिर्फ 153 गेंदों पर जड़ डाले 244 रन

6,6,6,6,4,4,4,4,4....... Ayush Badoni ने दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी दोहरा शतक, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में अब इस खिलाड़ी की जगह करेंगे डेब्यू 2

टीम इंडिया में डेब्यू की राह खुली

साथ ही बता दे दलीप ट्रॉफी जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दोहरा शतक जड़ना किसी भी युवा बल्लेबाज़ के लिए बड़ी उपलब्धि है। ऐसे में टीम इंडिया इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है और माना जा रहा है कि चयनकर्ता बदोनी (Ayush Badoni) को इस सीरीज के लिए टीम में जगह दे सकते हैं। क्यूंकि मिडिल ऑर्डर में लंबे समय से स्थिरता की तलाश कर रही भारतीय टीम के लिए बदोनी का आक्रामक और भरोसेमंद खेल एक नई उम्मीद बन सकता है।

कप्तान अंकित शर्मा और बदोनी की साझेदारी

बदोनी (Ayush Badoni) के दोहरे शतक की चमक इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्होंने कप्तान अंकित शर्मा के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बात दे अंकित जहां 198 रन बनाकर दोहरे शतक से चूक गए, वहीं बदोनी (Ayush Badoni) ने अपनी पारी को शिखर तक पहुंचाया। साथ ही उनकी यह साझेदारी उत्तर क्षेत्र के सेमीफाइनल तक पहुंचने का सबसे बड़ा कारण रही।

चयनकर्ताओं की नज़र में बदोनी

आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है। ऐसे में अब दलीप ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर उन्होंने खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार साबित कर दिया है। साथ ही माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज सीरीज में टीम इंडिया किसी अनुभवी खिलाड़ी को आराम देकर बदोनी (Ayush Badoni) को टेस्ट कैप सौंप सकती है।

आयुष को मिल सकता है वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू का मौका

इसके अलावा आयुष बदोनी (Ayush Badoni) की यह पारी सिर्फ एक दोहरा शतक नहीं थी, बल्कि यह एक ऐसा संदेश था कि भारतीय क्रिकेट को एक और भरोसेमंद बल्लेबाज़ मिल चुका है। ऐसे में अगर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू का मौका मिलता है तो यह उनके करियर का नया अध्याय होगा। क्यूंकि दलीप ट्रॉफी में ठोका गया यह तूफानी दोहरा शतक आने वाले समय में उनकी पहचान का बड़ा हिस्सा बनने वाला है।

Also Read – When, where and how to watch Asia Cup 2025: किस चैनल पर आएगा एशिया कप 2025, live-streaming डिटेल्स भी जानें


FAQs

आयुष बदोनी ने दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में कितने रन बनाए?
आयुष बदोनी ने 223 गेंदों पर नाबाद 204 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
आयुष बदोनी को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में मौका क्यों मिल सकता है?
क्योंकि दलीप ट्रॉफी में उनके दोहरे शतक ने उन्हें चयनकर्ताओं की नज़रों में ला खड़ा किया है और मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए वे टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!