Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दिल्ली प्रीमियर लीग में 165 रन की पारी खेलने वाले आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, बांग्लादेश टी20 सीरीज में मिली जगह

Ayush Badoni

Ayush Badoni: दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में हाल ही में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच में मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के कप्तान आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने अपनी टीम के लिए कप्तानी खेलते हुए 165 रन बना दिए.

टी20 क्रिकेट में अब तक चंद ही बल्लेबाज हुए है जिन्होंने एक पारी में 150 से अधिक का आंकड़ा पार किया है और अब आयुष बडोनी (Ayush Badoni) उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है. इसी बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि आयुष बडोनी को जल्द ही बांग्लादेश (Bangladesh) टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

DPL में आयुष बडोनी ने खेली 165 रनों की पारी

Ayush Badoni

आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में महज 55 गेंदों का सामना करते हुए 165 रनों की पारी खेली. इस पारी में आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने 19 छक्के और 8 चौके की मदद से बाउंड्री के आधार पर 27 गेंदों पर ही 146 रन जड़ दिए थे. आयुष बडोनी ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसको देखकर क्रिकेट समर्थकों को क्रिस गेल की याद आ रही थी. आयुष बडोनी ने अपनी पारी में कुछ ऐसे गगनचुंबी छक्के लगाए जो काफी दर्शनीय थे.

आयुष बडोनी की मदद से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने जड़े 308 रन

इस मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए आयुष बडोनी ने 165 रन और प्रियांश आर्य ने 120 रनों की पारी खेली. प्रियांश आर्य की बात करे तो उन्होंने पारी के 12वें ओवर में नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के गेंदबाज मनन भारद्वाज की गेंद पर 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए.

आयुष बडोनी (Ayush Badoni) और प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए खेलते हुए 286 रनों की साझेदारी निभाई जो अब तक के टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी है. उन दोनों स्टार खिलाड़ियों की पारी की मदद से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने अपनी पारी में 308 रनों का आंकड़ा प्राप्त किया.

बांग्लादेश टी20 सीरीज में आयुष बडोनी को मिल सकता है मौका

आयुष बडोनी जिन्होंने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के एक मुकाबले में 165 रनों की पारी खेली है. उन्हें सेलेक्शन कमेटी 6 अक्टूबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में मौका दे सकती है. सेलेक्शन कमेटी इस तरह का फैसला इसलिए भी कर सकती है क्योंकि टीम इंडिया को आयुष बडोनी (Ayush Badoni) के रूप में एक अच्छा मिडिल आर्डर बल्लेबाज के साथ पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज का भी विकल्प मिल जाएगा.

यह भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4,4… इंग्लैंड के काउंटी में चमका कोहली का उतराधिकारी, अंग्रेजों की कुटाई करते हुए जड़ा तूफानी शतक, भारत का झंडा किया ऊँचा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!