Vijay Hazare Trophy
Vijay Hazare Trophy

इन दिनों विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच फुल पैसा वसूल साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा भारतीय टीम में भी मौका दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में एक ऐसा बल्लेबाज खेल रहा है जिसकी शैली दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से मिलती जुलती रहती है। इस युवा खिलाड़ी के बारे में कहा जा रहा है कि, भविष्य में ये खिलाड़ी तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देगा। अब सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद इस आक्रमक खिलाड़ी के बारे में जानने को इच्छुक हैं।

Vijay Hazare Trophy में जमकर रन बना रहा है ये खिलाड़ी

Ayush Mhatre
Ayush Mhatre

विजय हज़ारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए इन्होंने 7 मैचों की 7 पारियों में 65.42 की बेहतरीन औसत और 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

जल्द मिल सकता है भारतीय टीम में मौका

युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें जल्द से जल्द भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है और टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को हमेशा के लिए बाहर किया जाएगा।

ऐसे में संभावना है कि, बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी इनका चयन भारतीय टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर कर लें। इन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट और लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है और जिस हिसाब से ये खेल दिखा रहे हैं उसे देखकर कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम में ये रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड सीरीज में इस भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया प्रदर्शन, तो लेना पड़ सकता संन्यास, चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेलने देंगे कोच गंभीर

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...