Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम-शाहीन अफरीदी, BBL के पूरे सीजन आएंगे नजर

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम-शाहीन अफरीदी, BBL के पूरे सीजन आएंगे नजर

Pakistan’s players set play full BBL season: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर है। इसी वजह से उसके कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, शादाब खान और हसन अली शामिल हैं। लीग के नए सीजन की शुरुआत 14 दिसंबर से हुई थी।

इस बीच खबर आ रही थी कि शायद पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरे सीजन BBL में ना खेलें लेकिन अब स्थिरी साफ़ हो गई है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान कर दिया है कि ये सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट के अंत तक खेलेंगे।

श्रीलंका T20 सीरीज के लिए BBL छोड़कर नहीं जाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम-शाहीन अफरीदी, BBL के पूरे सीजन आएंगे नजर

BBL में हमेशा से ही पाकिस्तान के खिलाड़ी नियमित रूप से खेलते नजर आए हैं और इस बार तो बाबर आजम और मोहममद रिजवान भी शामिल हैं। शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली ने भी इस बार ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट में अपना डेब्यू किया है। वहीं, हारिस रऊफ और शादाब खान पहले भी खेल चुके हैं।

बाबर आजम को सिडनी सिक्सर्स ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं, मोहम्मद रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हैं। जबकि हारिस रऊफ – मेलबर्न स्टार्स, शाहीन शाह अफरीदी – ब्रिस्बेन हीट, शादाब खान – सिडनी थंडर और हसन अली – एडिलेड स्ट्राइकर्स में हैं।

हालांकि, BBL के बीच में ही पाकिस्तान को श्रीलंका का दौरा करना है। यह दौरा 7 से 11 जनवरी के बीच होना है। इसमें 3 टी20 मुकाबलों का आयोजन दाम्बुला में होना है। इसी वजह से रिपोर्ट्स थीं कि शायद कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को BBL को बीच में ही छोड़कर इस सीरीज को खेलने के लिए जाना पड़ सकता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी BBL के पूरे सीजन पाकिस्तानी खिलाड़ियों की उपलब्धता की जानकारी

जी हां, BBL में अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पूरे सीजन उपलब्ध रहने की पुष्टि कर दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को आश्वासन दिया गया है कि जनवरी में श्रीलंका के निर्धारित टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे के बावजूद, बीबीएल में खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसी वजह से बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी समेत अन्य खिलाड़ी जो टी20 टीम में चुने जा सकते थे, अब BBL में ही खेलेंगे और श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं नजर आएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ टोड ग्रीनबर्ग ने कहा कि हमें बताया गया है कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को BBL में साइन किया गया है, तो वे पूरे सीजन खेलेंगे।

T20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान दौरे पर जा सकता है ऑस्ट्रेलिया

इसके अलावा टोड ग्रीनबर्ग ने यह भी बताया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान दौरे पर जा सकती है।ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे की तारीखों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन ग्रीनबर्ग ने कहा कि यह दौरा तय है और क्रिकेट एसोसिएशन (सीए) और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन दौरे से पहले सुरक्षा जांच के लिए देश में प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं।

ग्रीनबर्ग ने कहा,

“हमने फरवरी में होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले पाकिस्तान दौरे के लिए कुछ लोगों को भेजा है। एशेज सीरीज के बाद हम खिलाड़ियों से बात करेंगे और उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के बारे में समझाएंगे। मैं 2022 में उनके साथ वहां गया था और यह एक शानदार अनुभव था।”

FAQs

पाकिस्तान का श्रीलंका दौरा कब से कब तक है?
7 से 11 जनवरी
श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान को कितने टी20 खेलने हैं?
3

यह भी पढ़ें: आर श्रीधर श्रीलंकाई टीम के बने फील्डिंग कोच, कई सालों तक पहले टीम इंडिया के लिए निभा चुके ये भूमिका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!