पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भले ही टीम की कप्तानी छोड़ दी हो लेकिन आज भी वो अपनी टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। बाबर आजम इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पेशावर जाल्मी की टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के तीसरे पायदान पर काबिज है।
लेकिन इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से जुड़ी हुई बड़ी एक बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उसके अनुसार, बाबर आजम से पाकिस्तान की टीम को छोड़ अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी करनी शुरू कर दी है।
अफगानिस्तान के कप्तान बने Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद से ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद से ये ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सिर्फ एक बल्लेबाज की हैसियत से खेले थे।
लेकिन इसी बीच अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता है। दरअसल बात यह है कि, इस मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) को अफगानिस्तान के कप्तान की जगह पोस्टर पर दिखाया गया और तभी से यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
What is this, man? Since when did Babar Azam become Afghanistan captain? 🇦🇫🤦🏽♂️🤦🏽♂️#AFGvIRE pic.twitter.com/K6XtDRPHbx
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 28, 2024
हाल ही में Babar Azam ने PSL में लगाया है तूफ़ानी शतक
बीते दिनों PSL में पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए सभी को हैरान कर दिया है। इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज आए बाबर आजम ने 63 गेदों का सामना करते हुए 11 चौकों और 2 शानदार छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही बाबर की टीम ने इस मैच को बड़े अंतरों से अपने नाम किया है।
कुछ ऐसा है Babar Azam का प्रदर्शन
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शनन की तो इन्होंने पाकिस्तान के लिए खेले गए 52 मैचों की 94 पारियों में 45.9 की औसत से 3898 रन निकले हैं। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 117 मैचों की 114 पारियों में 56.7 की औसत से 5729 रन निकेल हैं जबकि टी 20 में इन्होंने 109 मैचों की 103 पारियों में 129.1 की स्ट्राइक रेट से 3698 रन निकले हैं।
इसे भी पढ़ें – धर्मशाला टेस्ट से पहले आई बुरी खबर, दिग्गज ओपनर चोटिल होकर हुआ बाहर, अब नहीं खेलेगा मैच