बाबर आजम (Babar Azam): क्रिकेट की दुनिया में अभी भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जैसा प्लेयर कोई नहीं है। क्योंकि, कोहली ने लगभग सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसके चलते उन्हें मौजूदा क्रिकेट का किंग माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना कोहली से होती है।
हालांकि, बाबर आजम का प्रदर्शन कोहली से बहुत ही खराब है। क्योंकि, पिछली 13 पारियों में बाबर एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। वहीं, पाकिस्तान टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला 21 अगस्त से खेला जा रहा है। पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर आजम (Babar Azam) पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।
Babar Azam बिना खाता खोले हुए आउट
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) पूरी तरह से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। जिसके बाद अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। बाबर को अब भारतीय फैंस मजाक बना रहे हैं। जबकि कोहली से उनकी तुलना करना भी गलत बताया जा रहा है।
पिछली 13 पारियों में नहीं आया है अर्धशतक
बात करें अगर, पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो पिछली 13 पारियों में बाबर अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। बाबर आजम पिछली 13 पारियों में 14, 24, 27, 13, 24, 39, 21, 14, 1, 41 26, 23, 0 रन बनाए हैं।
जिसके बाद भी पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से की जाती है। लेकिन बाबर का प्रदर्शन बहुत ही टेस्ट में खराब रहा है। जबकि कोहली ने सभी देशों में जाकर शानदार पारी खेल चुकें हैं। बाबर आजम साल 2022 में आखिरी बार शतक लगाए थे। उसके बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है।
बाबर आजम का टेस्ट करियर
बात करें अगर, बाबर आजम के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अबतक 53 टेस्ट मैचों की 95 पारियों में 45.33 की औसत से 3898 रन बनाए हैं। जिसमें बड़ी टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत कम रन बनाए हैं।
जबकि इसके अलावा बाबर आजम के नाम 26 अर्धशतक और 9 शतक है। वहीं, विराट कोहली 113 टेस्ट मैचों में लगभग 50 की औसत से 8848 रन बना चुकें हैं। कोहली के नाम 29 शतक और 30 अर्धशतक है। जबकि 29 शतक में कोहली के नाम 7 दोहरे शतक हैं।