Babar Azam created chaos, played a historic inning of 266 runs while defeating the bowlers.

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म की हालत इस समय कुछ खास नहीं चल रही है। वर्ल्ड कप 2023 में पाक टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद से ही वो आलोचकों के निशाने पर हैं। वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ी थी लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप में फिर उन्हें कप्तान नियुक्त कर दिया गया लेकिन इस विश्व कप में भी पाकिस्तान की हालत ख़राब ही रही, जिसके बाद उन्होंने फिर कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल पाक टीम के सफ़ेद गेंद के खेल में किसी कप्तान के नाम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इसी बीच हम आपको बाबर आज़म की एक ऐसी पारी के बारे में बताएंगे जहां उन्होंने दोहरा शतक जड़ा था।

जब Babar Azam ने दिखाया था रौद्र रूप

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) हमेशा इसी बात के लिए ट्रोल होते रहते हैं कि वो बड़ी टीमों के खिलाफ रन नहीं बना पाते हैं। उन्हें ज़िम्बाबार कहकर ट्रोल भी किया जाता है क्योंकि वो नेपाल और ज़िम्बाब्वे जैसी छोटी टीम के खिलाफ ही शतक या बड़ी पारी खेल पाते हैं। वहीं, उनके फैंस के लिए सदमे वाली बात ये रहती है कि उनकी तुलना विराट कोहली, शुभमन गिल तक से होती है लेकिन बावजूद इसके उनके पास इन खिलाड़ियों जैसी क्लास नहीं है।

एक बार तो पाकिस्तान के किसी दिग्गज ने उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर तक से कर दी। इतनी तुलनाओं के बाद अगर कोई खिलाड़ी इसका 1% भी प्रदर्शन ना करें, तो तकलीफ होगी ही लेकिन एक समय था जब बाबर आज़म (Babar Azam) का बल्ला गरजता था और क्या खूब गरजता था। बाबर ने एक बार दोहरा शतक जड़कर अपनी काबिलियत का परिचय भी दिया था।

Babar Azam ने बनाए थे 266 रन

दरअसल, बाबर आज़म (Babar Azam) की जिस पारी की हम बात कर रहे हैं, वो उन्होंने आज नहीं बल्कि साल 2014 में खेली थी। ये पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट का मैच है। बाबर स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे और दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जमाया था।

babar azam

हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ उन्होंने 435 गेंदों में 5 छक्के, 29 चौके की मदद से 266 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। हालांकि, इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। ये मैच ड्रॉ रहा था।

इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे Babar Azam

बाबर आज़म (Babar Azam) के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं। कप्तानी में पाकिस्तान टीम कुछ खास अब तक नहीं कर पाई थी और अब उनकी बल्लेबाजी बिल्कुल ही फ्लॉप होती जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि उन्हें टीम से बाहर किया जाएगा। अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा। पहले टेस्ट में वो 50 रन तक नहीं बना पाए। पहली पारी में उन्होंने 30 तो दूसरी पारी में मात्र 5 रन ही बनाए। ऐसे में इस प्रदर्शन के बल पर अब तो वो टीम में रह ही नहीं सकते हैं।

ये भी पढें: 6,6,6,6,6,6…. श्रेयस अय्यर ने इंडिया A के लिए खेलते हुए मचाया कोहराम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका दोहरा शतक