Babar Azam Flop In BBL: बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन की आज से शुरुआत हो गई और पहला मैच पर्थ स्कॉर्चर्स बनाम सिडनी सिक्सर्स खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम भी खेलने उतरे लेकिन उनका जादू देखने को मिला और उनके चाहने वालों के हाथ निराशा लगी।
बाबर आजम (Babar Azam) क्रीज पर कुछ ही देर टिक पाए और फिर एक हवाई शॉट खेलने के प्रयास में आसान सा कैच देकर सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए। इसी वजह से सोशल मीडिया पर भी उनका मजाक उड़ाया जा रहा है।
BBL 2025/26 के पहले मैच में Babar Azam हुए फ्लॉप

बाबर आजम (Babar Azam) के चाहने वालों को मैच शुरू होने का थोड़ा इंतजार करना पड़ा क्योंकि बारिश ने दस्तक दे दी। हालांकि, जब पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया तो फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि अब उन्हें बाबर आजम एक्शन में देखने को मिलने वाले थे। हालांकि, उनकी खुश ज्यादा देर की नहीं रही और बाबर सस्ते में आउट हो गए।
ओपनिंग करने उतर बाबर आजम (Babar Azam) ने 5 गेंदों का सामना किया लेकिन वह एक भी बार सहज नहीं नजर आए। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की उछाल भरी पिच पर तेज गेंदबाजों के सामने बाबर असहज नजर आए। उन्होंने दो बार बड़े शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन टाइमिंग नहीं नजर आई और कुछ ऐसा ही पांचवीं गेंद पर भी देखने को मिला लेकिन इस बार मिड ऑन के फील्डर ने सामने की तरफ उनका आसान सा कैच लपक लिया। इस तरह बाबर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर का विकेट ब्रॉडी काउच ने हासिल किया।
बाबर आजम की टीम को भी करना पड़ा हार का सामना
बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन का पहला मैच बाबर आजम (Babar Azam) और उनकी टीम के लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ। एक तरफ बाबर आजम फ्लॉप रहे, वहीं उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स को भी पर्थ स्कॉर्चर्स ने 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में सिडनी सिक्सर्स ने 113/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने 10.1 ओवर में ही 117/5 का स्कोर बना दिया और मुकाबला अपने नाम कर लिया। पर्थ स्कॉर्चर्स की जीत के हीरो कूपर कोनॉली रहे, जिन्होंने 31 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली।
बुधवार को फिर से एक्शन में नजर आएंगे बाबर आजम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने कई खिलाड़ियों को बीबीएल में खेलने की अनुमति दी है। इसी वजह से बाबर भी सिडनी सिक्सर्स के लिए लगातार खेलते नजर आने वाले हैं। अब सिडनी सिक्सर्स को अपना दूसरा मैच बुधवार, 17 दिसंबर को खेलना है, जिसमें उसकी टक्कर एडिलेड स्ट्राइकर्स से होगी। इस मैच में बाबर भी नजर आएंगे।
हालांकि, इस बार बाबर आजम (Babar Azam) खुद चाहेंगे कि वो अपने बल्ले से एक जबरदस्त पारी खेलें ताकि उनकी टीम और उनके फैंस को जश्न मनाने का मौका मिले। वैसे भी पिछली कुछ टी20 पारियों से बाबर का बल्ला शांत ही रहा है। उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक 23 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था, उन्होंने त्रिकोणीय सीरीज के दौरान 74 रनों की पारी खेली थी। यह उनकी पिछली छह पारियों में एकमात्र बड़ा स्कोर है।