पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) इस समय PCB द्वारा आयोजित चैंपियंस कप में स्टैलियंस की टीम का हिस्सा हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला भी ठीक-ठाक रन बरसा रहा है। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में बाबर आजम (Babar Azam) खुद को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए तैयारी कर रहे हैं।
इस टूर्नामेंट में बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में खेले गए एक मैच में शानदार अंदाज से बल्लेबाजी की और इन्होंने एक गेंदबाज के ओवर में 5 लगातार चौके लगाकर सभी को प्रभावित किया है। बाबर आजम की बल्लेबाजी की यह पारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बाबर आजम ने इस गेंदबाज के ओवर में लगाए 5 चौके
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) चैंपियंस कप में स्टैलियंस की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए ये सबसे उम्दा बल्लेबाजी कर रहे हैं। स्टैलियंस के लिए खेलते हुए इन्होंने मारखोर्स के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और इस टीम के एक गेंदबाज की बराबर धुनाई की। बाबर आजम (Babar Azam) ने मारखोर्स के गेंदबाज शहनवाज दहानी के खिलाफ उनके एक ओवर में 5 लगातार चौके लगाए।
Babar Azam taken Dahani to the cleaners. You cannot beat Babar by short bowling. Babar too classy for these balls.
This is also a message for those who says Babar average player ha. He still best player of fast bowling in the country and best batsman. pic.twitter.com/xigw8H4PlX
— Ahmer Najeeb Satti (@AhmerNajeeb) September 15, 2024
बाबर आजम ने बनाए 45 रन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित चैंपियंस कप में बाबर आजम (Babar Azam) स्टैलियंस की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम की कप्तानी मोहम्मद हारिस कर रहे हैं। स्टैलियंस की टीम से खेलते हुए बाबर आजम ने 45 गेदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। इस दौरान इन्होंने 8 चौके लगाए। इसके पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने स्टैलियंस के पहले मुकाबले में लायंस के खिलाफ खेलते हुए 76 रनों की पारी खेली थी। कहा जा रहा है कि, ये इस टूर्नामेंट के हाइएस्ट स्कोरर भी बन सकते हैं।
कुछ इस प्रकार रहे हैं बाबर आजम के आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 183 लिस्ट ए मैचों की 179 पारियों में 55.13 की औसत और 86.91 के स्ट्राइक रेट से 8766 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 29 शतकीय और 51 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W…. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, एक ही मैच चटका डाले कुल 9 विकेट