पाकिस्तान क्रिकेट के टीम के बेहतरीन खिलाड़ी और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट बाबर आजम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर इस टूर्नामेंट में भी ये फेल हुए तो फिर इन्हें हमेशा के लिए टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बाबर आजम (Babar Azam) को बड़ा झटका लग चुका है और ये सोशल मीडिया के जरिये अपनी आपबीती सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। बाबर के समर्थक भी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Babar Azam को लगा बड़ा झटका
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और इस पोस्ट में इन्होंने अपने साथ घटित हुई एक घटना का विवरण दिया है और बाबर के फैंस इस खबर को सुनकर बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, बाबर आजम का मोबाइल फोन गुम गया है और इन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के मध्यम से दी है। बाबर ने कहा है कि, वो अपने चाहने वालों को जल्द से जल्द इस बात की जानकारी देंगे कि स्थिति अब सामान्य हो चुकी है।
I have lost my phone and contacts. Will get back to everyone as soon as I find it.
— Babar Azam (@babarazam258) February 6, 2025
टीम में जगह के ऊपर उठ रहे हैं सवाल
पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) को जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया तो इनके चयन के ऊपर सवाल खड़े किए गए थे। मीडिया के सामने कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने यह कहा कि, बाबर आजम इस समय टीम के लिए बोझ बन चुके हैं और ये टीम की हार के सबसे बड़े कारण हैं। इनके आलोचक यह कहते हैं कि, बाबर आजम की जगह स्क्वाड में किसी और खिलाड़ी को शामिल किया जाता तो वो खिलाड़ी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाने में सफल हो जाता।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 123 मैचों की 120 पारियों में 56.37 की शानदार औसत और 88.21 की स्ट्राइक रेट से 5957 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 19 शतकीय और 34 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – 1% भी टीम इंडिया में जगह डिजर्व नहीं करता ये खिलाड़ी, लेकिन इंग्लैंड वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में मिली हुई हैं जगह