IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग का मुकाबला भारत में चल रहा है। 22 मार्च से शुरू हुए इस मुकाबले में कई अहम पारियां देखने को मिलीं। कई टीमें इस मुकाबले में काफी अच्छा कर रही हैं, तो कई टीमों के हाथ निराशा लग रही है।
वहीं, सीजन की 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत साथ नहीं दे रही। चेन्नई ने अब तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, और इसमें चेन्नई को केवल एक ही मुकाबले में जीत हासिल हुई है। लेकिन चेन्नई की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसको टीम से कोई मतलब नहीं। आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।
कॉनवे का नहीं चल रहा बल्ला खास
हम जिस चेन्नई के खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि ओपनर बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे हैं। डेवोन कॉनवे ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में लंबी पारी तो खेली, लेकिन यह पारी टीम के किसी काम नहीं आई। दरअसल, जब लंबे शॉट लगाने थे, तभी डेवोन कॉनवे सिंगल या डबल से ही काम चला रहे थे। ऐसे में आख़िरी में टीम पर प्रेशर बन गया और टीम को यह मुकाबला गंवाना पड़ा।
डेवोन कॉनवे ने खेली सुस्त पारी
पंजाब के खिलाफ डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों पर 140.81 की औसत स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 69 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से महज़ छह चौके और दो छक्के आए। हालांकि, आखिरी में यह उम्मीद की जा रही थी कि सेट होने के बाद डेवोन कॉनवे लंबे शॉट लगाएंगे, लेकिन ऐसा होते नहीं दिखा। डेवोन कॉनवे इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया।
टीम पर बनाया प्रेशर
बता दें, डेवोन कॉनवे के इतनी लंबी पारी खेलने के बावजूद टीम को आखिरी में प्रेशर झेलना पड़ा। बल्लेबाज़ी करने आए महेंद्र सिंह धोनी भी प्रेशर को कम नहीं कर पाए। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवोन कॉनवे को मौका दिया था, लेकिन तब भी डेवोन कॉनवे कुछ खास साबित नहीं कर पाए थे। डेवोन कॉनवे महज़ 13 रनों की पारी ही खेल पाए थे। ऐसे में कल के हुए मुकाबले के बाद डेवोन कॉनवे पर ये लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं कि वह टीम के लिए खेल रहे थे या फिर खुद अपनी स्कोर के लिए।
ये भी पढ़ें: BCCI के 2025-26 के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अब होंगे ये 30 खिलाड़ी, पुराने 4 की छुट्टी, नए युवाओं की एंट्री