Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है कौन अब वे एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे. बाबर का यह फैसला हैरान करने वाला है क्योंकि इससे पहले उन्होंने खुद कप्तानी ली थी.

आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद ही अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि उनकी कप्तानी छोड़ने में सबसे अहम भूमिका विराट कोहली ने निभाई है. विराट की वजह से ही आजम ने कप्तानी से इस्तीफा दिया है और अब वे टीम में एक खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

Babar Azam ने छोड़ी पाकिस्तान की कप्तानी

Babar Azam

बता दें कि आजम (Babar Azam) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले उन्हें कप्तान बनाया था. उस वक्त आजम ने भी कप्तानी ले ली थी लेकिन टीम एक बार फिर से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही.

ऐसे में अब आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है और अब वे इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर नहीं आने वाले हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा लगातार पाकिस्तानी टीम उनकी अगुवाई में बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है.

विराट कोहली की वजह से Babar Azam ने दिया इस्तीफा

बता दें कि बाबर (Babar Azam) द्वारा कप्तानी छोड़ने के पीछे विराट कोहली ने सबसे अहम भूमिका निभाई है. दरअसल, आजम पिछले कुछ समय से लगातार बल्ले से संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं और इसी वजह से उनके करीबियों ने उन्हें कप्तानी छोड़कर बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया.

Advertisment
Advertisment

इसके लिए आजम (Babar Azam) को विराट कोहली का उदाहरण दिया गया कि कोहली ने कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस किया और ऐसा आजम को भी करना चाहिए. इसी वजह से बाबर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया.

Babar Azam की जगह यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

दरअसल, पाकिस्तान की टेस्ट टीम की कप्तानी फिलहाल शान मसूद के हाथों में है और वे रेड बॉल क्रिकेट में टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ बाबर व्हाइट बॉल के कप्तान थे लेकिन अब उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है.

ऐसे में बाबर के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी-20 की कप्तानी सौंपी जा सकती है. रिजवान ने पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे पाकिस्तान सुपर लीग में भी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें नया कप्तान बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले बदला गया टीम का कप्तान, बोर्ड ने 32 साल के दिग्गज को चुना नया कैप्टन