Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पिछले काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से उनको जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि, अब वें फॉर्म में वापस लौट आए हैं। बाबर (Babar Azam)  ने फॉर्म में वापस आते ही भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Babar Azam ने तोड़ा Sachin Tendulkar का यह बड़ा रिकॉर्ड

शतकों के मामले में कोहली-सचिन से भी आगे निकले बाबर आजम, इतिहास रचते हुए बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड 1

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इन दिनों पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में चैंपियंस वनडे कप खेला जा रहा है। इस दौरान बाबर आजम ने स्टैलियंस की ओर से खेलते हुए डाल्फिंस के खिलाफ 104 रनों की शतकीय पारी खेली है। इस दौरान बाबर आजम ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपनी 30वीं शतकीय पारी खेली। बाबर आजम ने यह मुकाम 180 पारियों में हासिल कर लिया है, जबकि सचिन ने इसके लिए 267 पारियां खेली थीं।

Virat Kohli को भी छोड़ा पीछे

इस शतकीय पारी के साथ बाबर आजम ने केवल अपना खोया हुआ फॉर्म ही वापस नहीं पाया, बल्कि इसके साथ ही दुनिया के इस समय के सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट के लिस्ट ए के मैचों के लिए 30 शतकों तक पहुंचने के लिए 199 पारियां खेली थी, जो घरेलू क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड था। हालांकि, बाबर आजम के 30 शतक बाद अब यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया है।

इन खिलाड़ियों के नाम भी लिस्ट में शामिल

लिस्ट ए में सबसे कम पारियों में तीस शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में इस समय बाबर आजम पहले नंबर हैं। दूसरे नंबर पर विराट कोहली और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला (225 पारी), चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ( 259 पारियां), भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन (262 पारियां) खेली हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 267 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है।

यह भी पढ़ें: 638 दिन के बाद ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ खत्म किया इन 3 विकेटकीपर-बल्लेबाज का करियर, अब कभी नहीं मिलेगा मौका

Advertisment
Advertisment