Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं और इस दौरे पर ओडीआई सीरीज में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं टेस्ट में भी इन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली है और इनके समर्थक कह रहे हैं कि, अब बाबर आजम (Babar Azam) अपने पुराने फ़ॉर्म में आ चुके हैं।

बाबर आजम (Babar Azam) ने साल 2014 में खेलते हुए डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से ही इन्हें पाकिस्तान की टीम में मौका दिया गया था। इस पारी के दौरान बाबर आजम ने सभी विरोधी खिलाड़ियों की बारबार कुटाई की थी। बाबर आजम के द्वारा खेली गई इस पारी की चर्चा आज भी इनके समर्थकों के द्वारा किया जाती है।

Babar Azam ने साल 2014 में खेली थी शानदार पारी

6,6,6,4,4,4,4... बाबर आजम का धमाका! गेंदबाजों को धोते हुए ठोके ऐतिहासिक 266 रन 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) अपने शुरुआती दिनों में डोमेस्टिक क्रिकेट में जमकर हिस्सा लेते थे। साल 2014 में खेले गए कायद-ए-आजम ट्रॉफी में इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के लिए 435 गेदों का सामना करते हुए 29 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 266 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की बदौलत ही इनकी टीम एक विशाल लक्ष्य की तरफ जा पाई थी। हालांकि इस मैच की पहली पारी में खेलते हुए बाबर आजम पूरी तरह से फेल हुए थे और इन्होंने 7 गेदों में 2 रन बनाए थे।

बेहद ही शानदार है बाबर आजम का करियर

अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 93 प्रथम श्रेणी मैचों की 157 पारियों में 42.46 की औसत से 6103 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर आजम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। बाबर आजम के क्रिकेट करियर का सर्वोच्च स्कोर 266 रन है और ये पारी इन्होंने साल 2014 में कायद-ए-आजम ट्रॉफी में स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के लिए हबीब बैंक लिमिटेड के खिलाफ खेली थी।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, आखिरकार फॉर्म में लौटे शार्दुल ठाकुर, वनडे में दिखाया टी20 का जलवा, 260 की स्ट्राइक रेट से कूटे इतने रन

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...