Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक और पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं। इस दौरे पार बाबर आजम का बल्ला तेजी के साथ रन बरसा रहा है और इनके समर्थक यह देखकर बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं। बाबर आजम की बल्लेबाजी को देखने के बाद सभी लोग कह रहे हैं कि, ये अपने पुराने फ़ॉर्म में एक बार फिर से वापस आ गए हैं। बाबर आजम (Babar Azam) ने कुछ अरसा पहले इसी दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। इस दौरान बाबर आजम ने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।

Babar Azam ने बनाया गेंदबाजों का भूत

बाबर आजम का तूफानी अंदाज, आलोचकों को करारा जवाब, मात्र 49 गेंदों में ठोका था शानदार शतक 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ हमेशा से ही बोलता आया है और इन्होंने साल साल 2021 के दौरे में भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इस दौरान इन्होंने 49 गेदों में शतक पूरा किया था और इस पारी के दरमियान इन्होंने 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए थे। बाबर की इस पारी की बदौलत ही टीम 2024 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार करने में सफल हो पाई थी।

शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इस समय मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिजवान की कप्तानी में खेलते हुए इन्होंने हालिया ओडीआई सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरान इन्होंने 3 ओडीआई मैचों में 2 अर्धशतकीय पारी खेल सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। बाबर ने इस ओडीआई सीरीज में खेलते हुए क्रमशः 23, 73 और 52 रनों की उपयोगी पारियां खेली हैं। जिस हिसाब से ये प्रदर्शन कर रहे हैं चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ये पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर है।

कुछ इस प्रकार का है टी20 करियर

अगर बात करें पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 128 टी20 मैचों की 121 पारियों में 39.83 की औसत और 129.22 के स्ट्राइक रेट से 4223 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 36 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट से भारत को मिला अगला रोहित शर्मा, ओपनिंग करते हुए पहले ओवर से लगा रहा लंबे-लंबे छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...