Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन औसतन रहा है. जिस कारण से बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान में जाकर उनका सूपड़ा साफ करने की करीब खड़ी है. पाकिस्तानी मीडिया में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी समेत पूरी टीम की खूब निंदा की जा रही है.

इसी बीच बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के बीच में पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के संन्यास लेने की खबरे ट्रेंड हो रही है. अगर आप भी जानना चाहते है कि क्यों बाबर आजम ने महज 29 वर्ष की उम्र में संन्यास का फैसला कर लिया है?

Advertisment
Advertisment

बाबर आज़म के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरे हो रही है वायरल

Babar Azam

पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के नाम से एक ट्विटर पोस्ट खूब वायरल हो रही है. जिसमें बाबर आज़म के नाम से एक पोस्ट में लिखा गया है कि

” मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करता हूँ, जब मैं टीम इंडिया का कप्तान था तो में क्यूरेटर से बैटिंग फ्रेंडली पिच बनाने की मांग करता था लेकिन जब से शान मसूद कप्तान बने है उन्होंने क्यूरेटर को बत्तींफ फ्रेंडली पिच देने से मना किया है. जिस कारण से मैं 100 क्या 50 रन भी बनाने में नाकाम हो रहा हूँ. जिस कारण से मेरे स्टेटस और रैंकिंग ख़राब हो रही है लेकिन मैं आप लोगो से वादा करता हूँ कि जैसे ही पाकिस्तान की टीम नेपाल या ज़िम्बाब्वे से खेलेगी तो में जल्द वापसी करूँगा”

Advertisment
Advertisment

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाबर आज़म के नाम से जारी यह ट्विटर पोस्ट फेक है और अब तक औपचारिक तौर पर बाबर आज़म ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है.

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप हुए है बाबर आजम

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बाबर आजम ने बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं किया है. बाबर आजम ने पहले टेस्ट मैच में 0 और 22 रनों का आंकड़ा पूरा किया था वहीं टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में बाबर आजम ने बल्ले से 31 और 11 रनों की पारी खेली. बाबर आजम (Babar Azam) के इसी औसतन प्रदर्शन के कारण पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थक अपने स्टार खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे है.

टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा है बाबर का प्रदर्शन

बाबर आजम (Babar Azam) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम ने अब तक खेले 53 मुकाबलो में 45.05 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3920 रन बनाए है. बाबर आजम ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में 26 अर्धशतकीय और 9 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: ‘मैं ही बना सकता हूं RCB को चैंपियन…’ इस खिलाड़ी ने किया दावा, कहा कोहली मौका दे तो बैंगलोर को जीता दूंगा पहली ट्रॉफी