Babar Azam vs Virat Kohli: बाबर आजम और विराट कोहली दोनों वर्ल्ड क्रिकेट के दो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। बाबर पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर आते हैं। वहीं विराट कोहली इंडिया और वर्ल्ड क्रिकेट में नंबर वन खिलाड़ियों में से एक हैं।
लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम इन दोनों खिलाड़ियों के स्टेटस नहीं बल्कि कमाई पर नजर डालने वाले हैं। यानी कि दोनों में से कौन कितना ज्यादा अमीर है और अर्निंग का सोर्स क्या-कुछ है।
बाबर आजम की नेट वर्थ
पाकिस्तान के प्रीमियम बल्लेबाज बाबर आजम ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक वह कुल 15 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। बाबर आजम की मौजूदा नेट वर्थ करीब 40 से 45 करोड़ रुपये के बीच है।
बाबर मौजूदा समय में पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं और उन्हें एक टी20आई मैच के करीब 4 लाख, 18 हजार पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं। वहीं वनडे मैच के 6 लाख 44 हजार वहीं टेस्ट मैच के 1.25 मिलियन पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं। इसके अलावा बाबर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी काफी कमाई करते हैं।
विराट कोहली की नेट वर्थ
साल 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली इस समय सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं और वह सबसे अमीर खिलाड़ियों के लिस्ट में भी टॉप खिलाड़ियों में शामिल हैं। विराट कोहली की नेट वर्थ करीब 1050 करोड़ रुपये है, जिससे वह न सिर्फ इंडिया के बल्कि वर्ल्डवाइड सबसे अमीर क्रिकेटर्स में से एक बनते हैं।
विराट बीसीसीआई के ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में हैं और इससे उन्हें 7 करोड़ रुपये की सालाना सैलरी मिलती है। वहीं आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में रिटेन कर रखा है। वहां से उनकी कमाई होती है। इसके अलावा विराट कोहली कई टॉप ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं। इतना ही नहीं बल्कि किंग कोहली के खुद के कई बिज़नेस हैं और इन्वेस्टमेंट, जोकि उन्हें सबसे अमीर क्रिकेटर्स में जगह देती है।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह या अभिषेक शर्मा कौन ज्यादा बड़ा सिक्सर किंग? जानें टी20I में गुरु या चेला कौन किस पर भारी
कमाई के मामले में Babar Azam vs Virat Kohli

जिस तरह क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और बाबर आजम में धरती-आसमान का अंतर है। उसी तरह दोनों की कमाई में भी धरती-आसमान का अंतर है। बाबर आजम की तुलना में विराट कोहली 25 गुना ज्यादा अमीर हैं और शायद बाबर अपने जीवन भर में कोहली जितना नेट वर्थ नहीं बना सकेंगे।