Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान टीम मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। पाकिस्तान और अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट से अपने नाम किया। सीरीज का अगला टेस्ट मैच 3 जनवरी यानी कल से खेला जाना है।

इस सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। लेकिन आज हम उनकी इस पारी के बारे नहीं बल्कि एक ऐसी पारी के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने अफ्रीका के ही खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी।

Babar Azam ने जड़ा था शतक

Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट के स्टार प्लेयर बाबर आजम (Babar Azam) जिन्हें सिर्फ पाकिस्तान में नहीं बल्कि पाकिस्तान के बाहर भी प्यार मिलता है। पाकिस्तान ने अप्रैल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचा दिया था। उन्होंने उस मैच में केवल 59 गेंदों में शतकीय पारी खेलते हुए 122 रन बनाए थे। उनकी इस पारी ने अफ्रीकी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे। उन्होंने इस दौरान 15 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

Babar Azam

पाकिस्तान ने 9 विकेट से मैच किया अपने नाम

बता दें साल 2021 में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में पाकिस्तान का दबदबा देखने को मिला था। बता दें इस मैच में अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 204 रनों का टारगेट दिया जिसे पाकिस्तान बहुत ही आसानी से केवल 1 विकेट के नुकसान पर बना लिया।

पाकिस्तान ने इस मैच में 18 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। पाक टीम ने यह मुकाबला 9 विकेट से अपने नाम किया। पाक टीम ने इस सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था।

बाबर का टी20 करियर

अगर बाबर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो वह बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने पाक के लिए 300 से ज्यादा इंटनेशनल मुकाबला खेला है। बाबर ने टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं, उन्होंने टी20 में कुल 128 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग: सिडनी मैच से एक दिन पहले बोर्ड ने जारी किया फरमान, 16718 रन बनाने वाला खिलाड़ी होगा नया कप्तान!