Babar Azam will become a nightmare for Team India in Dubai, PCB is going to give him this important responsibility

Babar Azam: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने जा रही है और इस चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम की टक्कर 23 फरवरी को पाकिस्तान टीम से होगी। भारत-पाकिस्तान की टक्कर दुबई के मैदान पर होने वाली है और दुबई के इस मैदान पर बाबर आजम (Babar Azam) टीम इंडिया के लिए काल बन सकते हैं।

चूंकि हाल ही में आई खबर के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बाबर को एक नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर बाबर आजम (Babar Azam) को क्या जिम्मेदारी मिल सकती है।

Babar Azam को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

Babar Azam

हाल ही में आई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर ओपनिंग करते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि बीते कुछ समय से बाबर ओपनिंग नहीं कर रहे थे।

लेकिन अब खबर आ रही है कि वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 में ओपन कर सकते हैं और अगर वह ओपन करते हैं तो काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, क्योंकि बतौर ओपनर उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

23 फरवरी को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ऐतिहासिक मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह मैच दुबई में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के साथ मुकाबले से अपने सफ़र का आगाज करेगी। वहीं टीम इंडिया की पहली टक्कर 20 फरवरी को होगी। भारत का पहला मैच बांग्लादेश टीम के साथ खेला जाएगा।

अंतिम मैच में मिली थी भारत को हार

ज्ञात हो कि जब लास्ट टाइम चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी तो पाकिस्तान टीम ने जीत दर्ज की थी। चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों टीमें लास्ट टाइम साल 2017 के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ी थीं। ऐसे में भारतीय टीम कोशिश करेगी कि वह उस हार का बदला ले और जीत के साथ इतिहास रचे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सऊद शकील, तैयब ताहिर, उस्मान खान, अबरार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: मुंबई टी20 से पहले इस खिलाड़ी ने फैंस को रुलाया, 18 साल के करियर पर लगाया विराम, किया संन्यास का ऐलान