Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान के वनडे और टी20 क्रिकेट के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के फॉर्म को लेकर बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब बातें हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद ही खराब था.

जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि बाबर आजम (Babar Azam) को पाकिस्तान की टीम से ड्रॉप किया जा सकता है लेकिन अब बाबर आजम इस समय पाकिस्तान में होने वाले डोमेस्टिक वनडे टूर्नामेंट चैंपियंस कप (Champions Cup) में स्टैलियन्स की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है. इस टूर्नामेंट में अब तक बाबर आजम का बल्ला खूब चला और उन्होंने अब तक 121 रन बना लिए है.

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस कप में बाबर आजम ने बल्ले से काटा बवाल

Babar Azam

स्टैलियन्स के लिए खेलते हुए बाबर आजम (Babar Azam) ने अब तक चैंपियंस कप में 2 मुकाबले खेले है. 2 मुकाबलो में बाबर आजम ने 60.50 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 121 रन बनाए है. बाबर आजम ने इस दौरान 97.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अब तक इस टूर्नामेंट में बाबर आजम (Babar Azam) के बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी आ गई है. जिसके बाद पाकिस्तान फैंस को उम्मीद है कि टूर्नामेंट में होने वाले मुकाबलो में बाबर आजम का बल्ला जमकर बवाल काटेगा.

वनडे क्रिकेट में बेहतरीन है बाबर के आंकड़े

बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान के लिए अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 117 मुकाबले खेले है. इन 117 मुकाबलो में बाबर आजम ने 56.72 की औसत और 88.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5729 रन बनाए है. बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए अब तक 32 अर्धशतकीय और 19 शतकीय पारी खेली है. बाबर आजम के आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि वो वर्ल्ड क्रिकेट में आने वाले दिनों में कई दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते है.

बाबर आजम की छूट सकती है पाकिस्तान की कप्तानी

पाकिस्तानी मीडिया में बीते दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार बाबर आजम (Babar Azam) के कप्तानी करने के तरीके से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कुछ खास खुश नहीं है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि बाबर आजम से कप्तानी छिनकर तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी अब मोहम्मद रिजवान को मिल सकती है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: अपने घर पर होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान! बाबर कप्तान, हारिस राउफ-शाहीन बाहर