Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हाल के समय में पाकिस्तान के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बाबर आजम बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. बाबर ने मुल्तान के मैदान पर हुए पहले टेस्ट मैच में 8 और 5 रनों की पारी खेली है. ऐसे में बाबर आजम अब पाकिस्तान (Pakistan) के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे.

बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) के लिए इंटरनेशनल लेवल समेत फर्स्ट क्लास क्रिकेट में काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में हम आपको बाबर आजम (Babar Azam) के द्वारा उनके क्रिकेट करियर में खेली गई सबसे लंबी पारी के बारे में आपको बताने वाले है जिसमें उन्होंने 266 रन बनाए.

बाबर आजम ने खेली 266 रनों की पारी

Babar Azam

साल 2014-25 के घरेलू सीजन में हुए स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच हुए मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 266 रन बनाए थे. बाबर आज़म ने 266 रनों की पारी खेलने के लिए 435 गेंदों का सामना किया. बाबर आजम के द्वारा खेली गई 266 रनों की पारी में उन्होंने 29 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए थे.

Babar Azam

बाबर आजम की पारी के बावजूद टीम को मिली थी हार

स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और हबीब बैंक लिमिटेड के बीच हुए मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने पहली पारी में महज 162 रन बनाए थे. जिसके जवाब में हबीब बैंक लिमिटेड ने अपनी पहली पारी में 356 रन बनाए और उसके बाद जब बाबर आजम (Babar Azam) ने दूसरी पारी में 266 रन बनाए और उनकी टीम ने मुकाबले में वापसी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 527 रन बनाए. जिसके बाद हबीब बैंक लिमिटेड ने मुकाबला समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए और इस तरह से यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ.

बाबर के फर्स्ट क्लास के आंकड़े है कुछ इस प्रकार

बाबर आजम (Babar Azam) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 95 मुकाबले खेले है. इन 95 मुकाबलो में बाबर आजम ने 42.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6255 रन बनाए है. बाबर आजम (Babar Azam) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 शतकीय और 41 अर्धशतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4,4… रणजी में अर्जुन तेंदुलकर का कोहराम, 207 गेंदों पर हिलाई दुनिया, ठोक डाले इतने रन