Babar Azam Big Bash League: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई टी20 लीग बिग बैश लीग (Big Bash League 2025) में खेलते नजर आ रहे हैं और वहां पर उनका फ्लॉप शो जारी है। शुरुआती मैच में वह महज दो रनों पर आउट हो गए थे।
मगर उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले मैच में वह कमबैक करेंगे। लेकिन नेक्स्ट मैच में भी वही हाल हुआ। इस बार वह 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं।
सिर्फ 9 रन पर आउट हुए Babar Azam

सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स (Sydney Sixers vs Adelaide Strikers) के बीच मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टीम पहले बैटिंग करने आई और पहले बैटिंग करते हुए इस टीम ने कुल 159/9 रन बनाए। इस बीच बाबर आजम (Babar Azam) ओपन करते नजर आए और ओपनिंग में उन्होंने 10 गेंदों में 9 रनों की पारी खेली। उनका शिकार ल्यूक वुड ने किया। बाबर ने अपनी पारी के दौरान एक चौका भी जड़ा।
दो मैचों में बना सके हैं सिर्फ 11 रन
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हर कोई उम्मीद लगा रहा था कि बाबर आजम (Babar Azam) बिग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन करेंगे और वर्ल्ड स्तर पर अपना डोमिनेंस दिखाएंगे। लेकिन हुआ वैसा ही जो होता चला आ रहा है। बाबर लगातार मैचों में फ्लॉप हो रहे हैं। दो मैचों में वह महज 11 रन बना सके हैं और जिस तरह का उनका प्रदर्शन चल रहा है, एक से दो मैचों में और फ्लॉप होने के बाद टीम बिना किसी देरी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता भी दिखा सकती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में बिकने वाले सभी 77 खिलाड़ियों के नाम का हुआ ऐलान, जानें कौन सी टीम ने किस प्राइस में किया शामिल
ओवरऑल टी20 आंकड़े हैं कुछ ऐसे
31 साल के बाबर आजम (Babar Azam) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन उन्होंने यह कारनामा टुकटुक अंदाज में किया है। उनके नाम 136 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 129 पारियों में कुल 4429 रन बनाए हैं। उन्होंने 39.54 की औसत और 128.45 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई की है। उनके बल्ले से 3 शतक और 38 अर्धशतक आए हैं।
वहीं ओवरऑल 329 टी20 मैचों में उन्होंने 11538 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 42.73 और स्ट्राइक रेट 128.98 का रहा है। उन्होंने 11 शतक और 95 अर्धशतक जड़े हैं।
फैंस दे रहे ऐसा रिएक्शन
बाबर आजम (Babar Azam) के फ्लॉप शो को देख फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ फैंस ने इसे खराब लक जबकि कुछ फैंस ने उनकी जमकर तोहीन की और कहा कि उन्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए।
🚨A humiliating moment for Babar Azam 🚨
Babar Azam was booed by Australian fans after yet another disappointing innings in a BBL match.🤡 pic.twitter.com/jLWXW25AXG— MuFFatLal Bohra (@arshdeep3444) December 17, 2025
Babar Azam’s first two #BBL15 innings haven’t gone to plan 💔 pic.twitter.com/Z005QeUgkI
— 7Cricket (@7Cricket) December 17, 2025
There is no fault of Babar Azam (ghante ka king), BBL you did wrong with him 🥲 pic.twitter.com/AWfl9OfK9H
— Monster Man (@manmonster128) December 17, 2025
Babar Azam was Hyped as “King” by BBL lol should immediately retired from T20 cricket..🔔🙏🏻🤡#BBL15 #BigBash #SydneySixers #BabarAzam pic.twitter.com/tgYqy2vBDo
— Saad Malik (@saadimalik22) December 17, 2025
FAQs
बाबर आजम की उम्र क्या है?
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल में बनाए 326/8 रन, एलेक्स कैरी ने जड़ा 106 रन का शानदार शतक