Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक बाबर आजम (Babar Azam) को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा एक युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी गई है और सभी समर्थक इस खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। लेकिन इस दौरे पर खेले गए दोनों ही टी20 मैचों में इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है और इसी वजह से इस खिलाड़ी को बाबर आजम (Babar Azam) के फैंस के द्वारा लगातार ट्रोल किया जा रहा है। पाकिस्तान की टीम का यह युवा खिलाड़ी लगातार 2 मैचों में शून्य के निजी स्कोर पर आउट हो चुका है और समर्थक इसके प्रदर्शन से बेहद ही मायूस हो गए हैं।

Babar Azam का रिप्लेसमेंट हुआ बुरी तरह से फेल

Babar Azam
Babar Azam

पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा बाबर आजम (Babar Azam) की जगह पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज हसन नवाज को मौका दिया है। हसन नवाज इस सीरीज के शुरुआती दोनों ही मैचों की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने हैं और इस दौरान ये दोनों ही मर्तबा बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में इन्हें जैकब डफ़ी ने कीपर के हाथों में कैच कराया और दूसरे मुकाबले में भी इन्हें जैकब डफ़ी ने मार्क चैपमैन के हाथों कैच कराया।

ओडीआई सीरीज में वापसी करेंगे Babar Azam

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया है उसमें बाबर आजम (Babar Azam) को मौका दिया गया है। बाबर ओडीआई के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसी वजह से इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा इस प्रारूप में मौका दिया जा रहा है। लेकिन ओडीआई क्रिकेट में इनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं है और कुछ लोग इनके चयन के ऊपर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। क्रिटिक्स का तर्क है कि, इनकी जगह पर ओडीआई क्रिकेट में भी युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – 4 खिलाड़ी जिन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या नही देंगे एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका, अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...