बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के साथ 21 अगस्त से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अगस्त से रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची के मैदान पर 30 अगस्त से खेला जाना है।
इस सीरीज के लिए दोनों ही टीमों के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, आज हम पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के बारे में बात करेंगे। जब उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की सबसे शानदार पारी खेली थी और सामने वाली टीम के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी थी।
Babar Azam ने लगाया था दोहरा शतक
बता दें कि, स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने अपने क्रिकेट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन उन्होंने साल 2014 में क़ैद-ए-आज़म ट्रॉफी सिल्वर लीग के फाइनल मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान की तरफ से खेलते हुए 266 रन बनाए थे। इस मुकाबले की पहली पारी में बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए थे और महज 2 रन ही बना पाए।
लेकिन दूसरी पारी में बाबर आजम ने ओपनिंग की और 435 गेंदों का सामना करते हुए 266 रन बनाए। अपनी इस ऐतिहासिक पारी में बाबर आजम ने 29 चौके और 5 छक्के भी लगाए। जिसके चलते बाबर आजम की फर्स्ट क्लॉस में खेली गई यह शानदार पारी सभी पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को याद है।
मैच हुआ ड्रा
बता दें कि, 2014 में क़ैद-ए-आज़म ट्रॉफी सिल्वर लीग के फाइनल मुकाबले में स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 162 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में हबीब बैंक लिमिटेड की टीम 356 रन बनाने में सफल रही।
लेकिन स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान ने दूसरी पारी में वापसी की और बाबर आजम के दोहरे शतक की मदद से 527 रन बनाने में सफल रही। जबकि हबीब बैंक लिमिटेड टीम दूसरी पारी में 211 रन बनाने में सफल रही थी। जिसके चलते मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ।
बाबर आजम का फर्स्ट क्लास करियर
बात करें अगर बाबर आजम (Babar Azam) के फर्स्ट क्लॉस करियर की तो उन्होंने अबतक 89 मुकाबले खेले हैं। जिसमें बाबर आजम के नाम 44 की औसत से 5950 रन बनाए हैं। बाबर आजम अबतक फर्स्ट क्लॉस में 12 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुकें हैं। जबकि अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी बाबर आजम से पाकिस्तान टीम को आस रहेगी।
VIDEO: Shreyas Iyer ने 210 रन का जड़ा शानदार दोहरा शतक, 27 चौके 7 छक्के जड़ गेंदबाज़ों का बनाया भरता|