Posted inक्रिकेट न्यूज़

6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम का तूफ़ान, 266 रन की ऐतिहासिक पारी खेल आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Babar Azam

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम (Babar Azam) ने एक बार फिर से आज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए किवी टीम के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। बता दें न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही थी जिसमें भले ही न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली हो लेकिन बाबर ने इस सीरीज में अपना पूरा योगदान दिया था। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 78 रनों की शानदार पारी खेली थी।

लेकिन यहां हम उनकी इस पारी की नहीं बल्कि एक ऐसी पारी की  बात कर रहे हैं जिसमें उन्होंने दोहरा शतक जड़ते हुए  266 रनों की पारी खेली। तो आईए जानते हैं बाबर की उस पारी के बारे में-

Babar Azam ने ठोके 266 रन

Babar Azam

दरअसल यहां पर साल 2014 में खेले गए बाबर आजम (Babar Azam) की पारी की बात की जा रही है। बाबर ने साल 2014 में पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए HBL (Habib Bank Limited) के खिलाफ खेलते हुए 266 रनों की रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में उन्होंने  गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए चौके -छक्के की लड़ियां लगा दी थी। उन्होंने इस पारी के दौरान 29 चौके और 5 छक्के जड़े थे।

6,6,6,6,6,4,4,4…. बाबर आजम का तूफ़ान, 266 रन की ऐतिहासिक पारी खेल आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब 1

कुछ ऐसा रहा मैच का लेखा-जोखा

बता दें साल 2014 में SBP vs HBL (State Bank of Pakistan vs Habib Bank Limited) के बीच मैच खेला  गया था। जिसमें बाबर की स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैदान पर उतरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और महज 40.4 ओवर में 162 रन बनाकर ही चलती बनी।

वहीं हबीब बैंक लिमिटेड ने पहली पारी में 356 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में SBP ने 8 विकेट के नुकसान पर 527 रन बनाए। जिसके जवाब में HBL 7 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना पाए। हालांकि अंत में मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।

Babar Azam का क्रिकेट करियर

बाबर आजम (Babar Azam) पाकिस्ता के उन खिलाड़ियों में से आते हैं जिनके बिना पाकिस्तान टीम की कल्पना मुश्किल है। बाबर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट में 59, वनडे में 131 और टी20 में 128 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 42.77 की औसत से 4235 रन, 55.17 की औसत से 6235 रन और 39.83 की औसत से 4223 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल का सूर्या अवतार देख कीपिंग करना तक भूले धोनी, विकेट के पीछे से छोड़ रहे आसान फुटबॉल वाले कैच, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!