Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए हाल ही में हुई बांग्लादेश टेस्ट सीरीज बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं रही. बाबर आजम टेस्ट सीरीज में खेली चारों पारियों में कोई बड़ा स्कोर खड़ा कर पाने में नाकाम रहे. बाबर आजम इस समय पाकिस्तान में जारी चैंपियंस कप में खेल रहे है. चैंपियंस कप में बाबर आजम का बल्ला जमकर बोल रहा है.
इसी बीच हम आपको बाबर आजम के द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) के घरेलू क्रिकेट में खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें बाबर आजम (Babar Azam) ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 266 रनों की पारी खेलकर घरेलू क्रिकेट में तबाही मचा दी थी.
बाबर आजम ने स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान के लिए खेली 266 रनों की पारी
साल 2014-15 के कायद-ए-आज़म ट्रॉफ़ी (Quaid-e-Azam Trophy Silver League 2014-15) में बाबर आजम ने स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान (State Bank of Pakistan) का प्रतिनिधित्व किया. स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और हबीब बैंक के बीच हुए मुकाबले में बाबर आजम (Babar Azam) ने हबीब बैंक के खिलाफ खेलते हुए 266 रनों की पारी खेली. बाबर आजम ने हबीब बैंक (Habib Bank Ltd.) के खिलाफ खेली 266 रनों की पारी में बाबर आज़म ने 29 चौके और 5 छक्के लगाए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार है बाबर आज़म के आंकड़े
बाबर आज़म (Babar Azam) ने इंटरनेशनल लेवल पर 54 टेस्ट, 117 वनडे और 123 टी20 मुकाबले खेले है. 54 टेस्ट मैच में बाबर आजम ने 44.51 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3962 रन बनाए है. 117 वनडे मैच में बाबर आजम ने 5729 और 123 टी20 मैच में बाबर आजम ने 4145 रन बनाए. इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर आजम के आंकड़े की बात करें तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान (Pakistan) के लिए 31 शतकीय पारी खेली है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए बाबर को मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान (Pakistan) की टीम को अक्टूबर- नवंबर के महीने में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अभी हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मुक़ाबले के लिए टीम स्क्वॉड का चयन किया है. पाकिस्तान की टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शान मसूद (Shan Masood) को प्रदान की गई है वहीं दूसरी तरफ बाबर आज़म (Babar Azam) को इंटरनेशनल क्रिकेट में किए गए खराब प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान के टीम स्क्वॉड में मौका दिया गया है.