Babar-Rizwan's replacements turned out to be bigger frauds than them, both returned to the pavilion on 0 after wasting 8 balls

Babar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय क्रिकेट के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस समय न सिर्फ अच्छे खिलाड़ियों की कमी है बल्कि उनके विकल्पों की कमी है जिसके कारण जो खिलाड़ी एक बार थोड़ा अच्छा भी कर देता है तो उसे काफी लंबे समय तक ढोया जाता है।

पाकिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की कमी है और इसके कारण ही दुनिया की टॉप टीमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अपने मुझे खिलाड़ियों की जगह युवा या साइडलाइन हो चुके खिलाड़ियों को भेजती है ताकि पाकिस्तान का दौरा निपटाया जा सकें। ऐसे में अगर उसमें कोई खिलाड़ी इस बड़ी टीम के खिलाफ थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर देता है तो उससे

बड़े मैचों में फ्लॉप होते हैं बाबर और रिजवान

बाबर-रिजवान के रिप्लेसमेंट निकले उनसे भी बड़े फ्रॉड, 8 गेंद बर्बाद कर दोनों 0 पर लौटे पवेलियन    1

पाकिस्तान फैंस काफी खुश हो जाते है और वो उसे ही अपना स्टार समझ लेते है लेकिन जब वही बड़ी टीम उनसे आईसीसी टूर्नामेंट में भिड़ती है तो वो ही खिलाड़ी उस टीम के सामने ढेर हो जाते है।

ठीक यही हाल है पाकिस्तान के इस समय के दो अच्छे बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का। इन दोनों ने अपने करियर में गिनी चुनी अच्छी पारियों खेली है जिसके चलते ये सालों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अपनी जगह बचाने में सफल हो जाते है। जबकि हल्के गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाकर ये अपने आप को अच्छा साबित कर लेते है।

अंधों में काना राजा हैं बाबर और रिजवान

अंधों में काना राजा वाली कहावत इन दोनों के ऊपर बिल्कुल फिट बैठती है। क्योंकि बाकी जो भी खिलाड़ी इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आते है वो अच्छा नहीं कर पाते है जिसके चलते इन दोनों की आलोचना कम होती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दौरे के लिए पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी थी।

इस सीरीज के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह भी दी गई थी और इनकी जगह पर टीम में मोहम्मद हैरिस और हसन नवाज को भेजा गया था। इन दोनों को पहले मैच में मौका भी मिला था लेकिन ये कुछ खास नहीं कर पाए है और दोनों बिना खाता खोले ही आउट हो गए।

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार

यहीं नहीं पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 81 रनों पर पवेलियन लौट गई जबकि न्यूजीलैंड ने ये मैच 10.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के हासिल कर लिया।

Also Read: IPL 2025 में विराट कोहली हासिल कर लेंगे ये 3 बड़े कीर्तिमान, फिर इन्हें तोड़ना हमेशा के लिए हो जायेगा नामुमकिन