KL Rahul

KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल को टीम में विकेटकीपर बल्लेबजा के तौर पर चुना गया है। भले ही केएल राहुल को टीम में मौका दिया गया है, लेकिन उसके बाद भी राहुल के लिए बुरी खबरें आ सकती हैं। केएल राहुल ने कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई के फैसले से इतर एक ऐसा फैसला लिया है।

घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने KL Rahul

KL Rahul

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। बोर्ड ने टीम को बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलने को कहा गया है। जिसके बादज खबर आ रही थी कि विराट कोहली, केएल राहुल, भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी खेलेंगे।

हालांकि अब खबर आ रही है कि टीम के स्टार बल्लेबाद विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। जिसके बाद से उनके लिए मुश्किल बढ़ सकती है। राहुल ने घरेलू रणजी ट्रॉफी के मुकाबला खेले से मना कर दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद रणजी ट्रॉफी खेलेंगे स्टार खिलाड़ी

बता दें खबर आ रही है कि केएल राहुल के कोहनी में चोट उबरने के कारण वह आगामी रणजी मुकाबले बाहर हो सकते हैं। जिसके बाद संभावना जताई जा रही है कि वह आगामी कर्नाटक बनाम पंजाब मैच से बाहर हो सकते हैं। हालांकि सभी खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में शिरकत करना बहुत जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया में लगी बड़ी नाकामी के बाद बीसीसीआई का कहना है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में अपनी उपलब्धि दर्ज करानी होगी। लेकिन अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो उसके लिए मुसीबत बढ़ सकती है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रहे फ्लॉप

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह उसमें कुछ खास कमाल कर नहीं पाए। बता दें ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत में राहुल शानदार नजर आ रहे थे लेकिन उसके बाद फिर से राहुल का बल्ला खामोश हो गया और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में करीबन 30 की औसत से कुल 276 रन बनाए हैं। यह पूरी सीरीज भारतीय खिलाड़ियों और बल्लेबाजों के लिए पूरी तरह फ्लॉप रही।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया गया भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान, चोटिल बुमराह को भी मिली जगह, संजू की सरप्राइज एंट्री