Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से अभी तक भारतीय टीम के लिए एक भी मुकाबले नहीं खेले हैं। हालांकि उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड के साथ होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
लेकिन उनका अब इस मैच में भी खेलते दिखाई देना मुश्किल लग रहा है। चूंकि हालिया जानकारी के अनुसार वह चोटिल हो गए हैं और चोटिल होने की वजह से उनका पहले टी20 में खेलना संदेहजनक लग रहा है।
पहले मैच मिस कर सकते हैं Mohammed Shami
बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) साल 2023 वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। बीसीसीआई ने करीब 400 दिनों के बाद उन्हें भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है और उम्मीद जताई जा रही थी कि वह 22 जनवरी से शुरु होने जा रहे इंग्लैंड टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि उनके घुटने की चोट फिर से उभर गई है और इसके चलते वह कोलकाता में होने वाला मैच मिस कर सकते हैं।
कोलकाता में खेला जाएगा पहला टी20 मैच
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा और अगर इस मैच के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिट नहीं रहे तो उनकी जगह हर्षित राणा डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक मैनेजमेन्ट ने शमी के इंजरी को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया है। मगर वह बीते दिन नेट्स में घुटने पर बैंडेज बांधकर खेलते दिखाई दे रहे थे।
19 जनवरी से टीम इंडिया से शुरू की है प्रैक्टिस
आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कैंप 19 जनवरी से शुरू किया गया है और इसी दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की यह फोटो सामने आई है। उनका चोटिल होना भारत के लिए काफी बड़ा सरदर्द बन सकता है। चूंकि इस समय जसप्रीत बुमराह पहले से ही चोटिल हैं और उनका भी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज की चमक सकती किस्मत, चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में होंगे शामिल, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस