Posted inक्रिकेट न्यूज़

चेन्नई की शानदार जीत के बाद आई बुरी खबर, दिग्गज विकेटकीपर चोटिल, अगला मैच खेलना मुश्किल

Chennai
IPL 2025 का धमाकेदार तरीके से आग़ाज़ हो चुका है, फैंस के बीच भी इसे लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, अब तक हुए तीनों मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिला है। अभी यह नहीं पता चला है कि कौन सी टीम इस शानदार मुकाबले में जीत हासिल करने जा रही है, लेकिन सभी के बीच एक ऐसी बुरी खबर आई है जिससे फैंस काफी मायूस हो सकते हैं। जीत खिलाड़ी को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उस खिलाड़ी को लेकर एक दुखद खबर सामने आ रही है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी आईपीएल का बाकी मुकाबला नहीं खेल पाएगा.

घुटने में इस खिलाड़ी को लगी चोट

IPL 2025 के तीसरे मुकाबले के दूसरे दिन में  चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था, उससे पहले ही दिन में एक और बड़ा मुकाबला हुआ था. यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन फिलइंडिंग कर रहे थे. एडम ज़ैम्पा की एक गेंद पर जब बल्लेबाज ने बाउंड्री की तरफ गेंद मारी टाभिनसे बचाने के लिए ईशान किशन ने बाउंड्री के पास बाउंड्री के पास स्लाइडिंग की, इसी तरह ईशान किशन को को घुटने में चोट आई मैच के दौरान फील्ड पर उन्हें लंगड़ाते हुए भी देखा गया.

फील्ड पर दिखे दर्द में

वहीं मैदान में उन्हें देखने से ये साफ पता चल रहा था कि चोट काफी गहरी है. वो लगातार घुटने को पकड़ कर दर्द में नजर आ रहे थे. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है की चोट के कारण ईशान शायद अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. हालांकि इसको लेकर अभी कोई अधिकारी घोषणा तो नहीं हुई है, आपको बता दे सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी.
वहीं ईशान अगले मुकाबले में बैठ जाते हैं तो हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका होगा. अब देखने वाली बात होगी कि क्या ईशान चोट से उभर पाते हैं या वो अगला मुकाबला मिस करेंगे.
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!