Asia Cup 2025: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है। हालांकि टूर्नामेंट के शुरुआत से करीब एक महीना पहले ही एक स्टार तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है, जो कि लखनऊ सुपर गायंट्स के लिए आईपीएल में खेलते दिखाई दिया था। उसके चोटिल होने की वजह से टीम को काफी परेशानी होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन है वो खिलाड़ी, जो अचानक चोटिल हो गया है।
ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
दरअसल, जो खिलाड़ी चोटिल हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज विल ओ’रूर्के (Will O’Rourke) हैं। मालूम हो कि विल ओ’रूर्के आईपीएल 2025 के दौरान एलएसजी की ओर से खेलते नजर आए थे। इस समय वह जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के साथ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलते नजर आ रहे थे। लेकिन बैक इंजरी की वजह से वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 2-3 महीने बाद ही मैदान पर वापसी करेंगे।
टीम को होगा काफी नुकसान
मालूम हो कि 24 साल के विल ओ’रूर्के लगातार एक के बाद एक मैचों में विकेट चटकाते आ रहे थे। हाल ही में उन्होंने पहले टेस्ट के दौरान तीन विकेट चटकाए थे। उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। लेकिन अब उन्हें इंजर्ड होकर दूसरे टेस्ट से बाहर होने की वजह से टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि टीम ने अपनी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए उनकी जगह बेन लिस्टर (Ben Lister) को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का स्क्वॉड फाइनल! एशिया कप 2025 में ये 15 खिलाड़ी खेलेंगे, जानें मैच कब और कहां होंगे?
बेन लिस्टर को किया गया है स्क्वाड में शामिल
बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) ने विल ओ’रूर्के के इंजर्ड होने के बाद 29 साल के बेन लिस्टर को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है, जो कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए आज तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। यही नहीं बल्कि 29 साल के बेन लिस्टर ने ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी सिर्फ और सिर्फ 34 मैच खेले हैं, जिसकी 56 पारियों में उन्हें 82 विकेट हासिल हुए हैं।
ऐसे में देखना होगा कि बेन लिस्टर दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकेंगे या नहीं। बताते चलें कि जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच सेकेंड टेस्ट मैच 7 अगस्त से शुरू होने वाला है। यह मैच ब्लूवायो में ही खेला जाएगा।
Will O’Rourke ruled out of the second Test match against Zimbabwe due to back injury. Ben Lister included in the squad. (Cricbuzz)#Test pic.twitter.com/r2jXGtGl7X
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 6, 2025
कुछ ऐसे हैं विल ओ’रूर्के के आंकड़ें
24 साल के विल ओ’रूर्के इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के परमानेंट फास्ट बॉलर्स में शुमार हैं। 2023 में डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक उन्होंने इस टीम के लिए कुल 35 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 44 पारियों में उन्हें 68 सफलता मिली है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 34 रन देकर 5 विकेट रहा है। उन्होंने टेस्ट में 39, वनडे में 22 और टी20 में 7 बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया है।