Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया में उथल उथल मची हुई है। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी पहले हुए बॉर्डर  गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया और कोच गौतम गंभीर से बहुत नाराज है। उनकी इस नाराजगी अब टीम और कोच पर कहर बनकर निकल सकती है।

रिपोर्ट्स आ रही है कि BGT में खराब प्रदर्शन के बाद अब बीसीसीआई टीम से कोच गंभीर के 2 पसंदीदा दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। गंभीर के साथ ही उन दिग्गजों पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। तो आईए जानते हैं कौन है वो दो दिग्गज जिन्हें चैपियंस ट्रॉफी से पहले ही बाहर किया जा सकता है

BCCI इन दो दिग्गजों को दिखा सकती है बाहर का रास्ता?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आई बुरी खबर, इन 2 दिग्गजों का जल्द कटेगा टीम इंडिया से पत्ता, गंभीर के हैं फेवरेट 1

ऑस्ट्रेलिया दौरे में। कमजोर बैटिंग लाइन अप और विराट कोहली के एक ही तरह के शॉट खेलने पर आउट होनी पर बीसीसीआई बैटिंग कोच अभिषेक नायर पर सवाल उठा रही है। बीसीसीआई ने सवाल उठाया कि बैटिंग कोच क्या कर रहे थे। कई बार दिग्गज कमेंटेटर और पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपनी कमेंट्रि के दौरान इस बात का जिक्र किया है कि सहयोगी कोच अभिषेका नायर और टेन डेस्काथे को इस बात का जवाब देना होगा।

टीम से जुड़ेंगे प्रोफेशनल लोग

बता दें अब बीसीसीआई इन सबके बीच टीम से इन दो दिग्ग्ज सहायक कोच पर एक्शनल लेते हुए टीम में प्रोफेशन स्टाफ को बुला सकती है। हालांकि यह कोच गंभीर और दोनों सपोर्टिंग स्टाफ के लिए बिलकुल अच्छी नहीं है।

गंभीर के लिए है बुरी खबर

बता दें यह कोच गौतम गंभीर के लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि कोच के कहने के बाद ही अभिषेक नायर और टेन डेस्काथे भारतीय टीम के साथ जुड़े थे। अगर ऐसा कुछ भी होता है कि इन दोनों सपोर्टिंग स्टाफ को निकाल कर बोर्ड दूसरे स्पोर्टिंग स्टाफ को मौका देती है तो यह कोच गंभीर के फैसले पर बड़ा सवाल होगा।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका!, भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं खेला जाएगा मुकाबला, अब इन टीमों से होंगे मैच