All-Rounder Player Injured: एशिया कप 2025 में सभी की नजर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर टिकी है। टूर्नामेंट में भारत ने अपने अभियान का आगाज जबरदस्त तरीके से किया और यूएई को पहले ही मैच में 9 विकेट से धूल चटाई। दूसरी तरफ अभी पाकिस्तान ने अपना अभियान शुरू नहीं किया है और उसका पहला मैच 12 सितंबर को ओमान से है। पाकिस्तान का प्रयास भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने का होगा।
इसके बाद, 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हालिया राजनीतिक तनाव और आतंकवादी हमलों के कारण फैंस चाहते हैं कि टीम इंडिया जोरदार प्रदर्शन करे और पाकिस्तान को बुरी तरह हराए। हालांकि, इस महामुकाबले से पहले एक बुरी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, एक दिग्गज ऑलराउंडर चोटिल हो गया है और वह अब एक भी मैच नहीं खेल पाएगा। ये ऑलराउंडर कौन है और किन मैचों से बाहर हुआ है, इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। हालांकि, फैंस को यह जानकार खुशी होगी कि इस ऑलराउंडर का नाता भारतीय टीम से नहीं है और IND vs PAK मैच में भी इसकी गैरमौजूदगी का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
IND vs PAK मैच से पहले आरोन हार्डी हुए चोटिल
एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले जिस ऑलराउंडर खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर आ रही है, वह ऑस्ट्रेलिया के आरोन हार्डी हैं। हार्डी को कंधे में इंजरी हुई है और इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे से से बाहर हो गए हैं। हार्डी का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया ए के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह गेंद और बल्ले, दोनों से मैच विनर हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए ने आरोन हार्डी की जगह विक्टोरिया के ऑलराउंडर विल सदरलैंड को शामिल किया है, जो पहले से ही अनाधिकारिक वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा हैं। सदरलैंड दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के स्क्वाड से जुड़ेंगे। वहीं हार्डी को लेकर उम्मीद लगाई जा रही है कि वह शेफील्ड-शील्ड के शुरूआती राउंड तक फिट हो जाएंगे।
More injuries for Australia with Aaron Hardie out of the A tour of India due to a shoulder injury. Will Sutherland has been added to the four-day squad and will arrive in time for the 2nd game.
— CricBlog ✍ (@cric_blog) September 11, 2025
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के अपडेटेड स्क्वाड
अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का अपडेटेड स्क्वाड: जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, कैम्पबेल केलावे, सैम कोंस्टास, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, फर्गस ओ’नील, ओलिवर पीक, जोश फिलिप, कोरी रोचिचियोली, लियाम स्कॉट, विल सदरलैंड (केवल दूसरा गेम), हेनरी थॉर्नटन
अनाधिकारिक वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ए का अपडेटेड स्क्वाड: कूपर कोनोली, हैरी डिक्सन, जैक एडवर्ड्स, सैम इलियट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैकेंज़ी हार्वे, टॉड मर्फी, तनवीर संघा, लियाम स्कॉट, लैची शॉ, टॉम स्ट्रैकर, विल सदरलैंड, हेनरी थॉर्नटन (एक खिलाड़ी और जोड़ा जाएगा)
ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला अनाधिकारिक टेस्ट | 16 सितंबर | लखनऊ |
दूसराअनाधिकारिक टेस्ट | 23 सितंबर | लखनऊ |
पहला अनाधिकारिक वनडे | 30 सितंबर | कानपुर |
दूसरा अनाधिकारिक वनडे | 3 अक्टूबर | कानपुर |
तीसरा अनाधिकारिक वनडे | 5 अक्टूबर | कानपुर |
FAQs
आरोन हार्डी को भारत दौरे से क्यों बाहर होना पड़ा है?
आरोन हार्डी IPL 2025 में किस टीम का हिस्सा थे?
यह भी पढ़ें: Dhoni के साथ मिलकर इस दिग्गज ने जिताया था World Cup, अब Asia Cup में Team India के खिलाफ रचेगा साजिश