Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण की शुरुआत होने में अब 1 दिन से भी कम का समय बाकि है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK VS NZ) के बीच में खेला जाएगा.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 20 फरवरी को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा लेकिन उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राथमिक टीम स्क्वॉड में शामिल 11 खिलाड़ी चोटिल हो गए है. जिससे दुनिया भर के क्रिकेट समर्थकों को काफी बड़ा झटका है.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये 11 खिलाड़ी हुए चोटिल

Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 8 टीमों के कई खिलाड़ी चोट के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है. इन 11 खिलाड़ियों में पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, जसप्रीत बुमराह, मिचेल स्टार्क, एनरिक नॉर्टजे, गेराल्ड कोएत्ज़ी, सईम अयूब, जैकब बेथेल, अल्लाह ग़ज़नफ़र, बेन सियर्स और लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए है.

जसप्रीत बुमराह भी हुए चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी सेलेक्शन कमेटी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय प्राथमिक स्क्वॉड में किया गया था लेकिन जसप्रीत बुमराह की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए पांचवे टेस्ट मैच के दौरान बुमराह को बैक में दर्द महसूस हुआ था. जिसके बाद से बुमराह ने अब तक मैदान पर वापसी नहीं की है और इसी तरह अंत में जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए टीम स्क्वाड से भी बाहर होना पड़ा.

ऋषभ पंत को भी नेट सेशन में लगी थी चोट

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में खेलने से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. उसी दौरान जब टीम इंडिया का दुबई में पहला नेट सेशन था तो उस दौरान ऋषभ पंत के लेफ्ट नी पर चोट लगी थी. जिस कारण को उसके बाद चलने में भी तकलीफ हो रही थी लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत की वो चोट इतनी गंभीर नहीं है और वो चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में बने रहेंगे.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबलों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित (कप्तान), कोहली, चक्रवर्ती, केएल….