Team India

Team India: 3 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। जिसमें भारत ने मेहमान टीम को 150 के बड़े अंतर से हराया। भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करते हुए 4-1 से अपने नाम किया।

लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर आ रही है। भले ही भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया हो लेकिन उसके बावजूद रिपोर्ट आ रही है कि टीम के ये 10 खिलाड़ी आने वाले 6 महीने तक टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

ये 10 खिलाड़ी हो सकते हैं टीम बाहर

Sanju Samson

अभी इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) हुए टी20 सीरीज का हिस्सा रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह आने वाले समय में टीम से बाहर हो सकते हैं। इन खिलाड़ियों के सीरीज के जीतने के बावजूद टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

6 महीने के लिए बाहर खिलाड़ी

बता दें ये खिलाड़ी आगामी इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions trophy) का हिस्सा नहीं हैं। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद टीम को जून में इंग्लैंड के ही साथ टेस्ट सीरीज खेलना है जिसमें उम्मीदतन ये खिलाड़ी हिस्सा नहीं होंगे। भारत अब अगला टी20 सीरीज बांग्लादेश के साथ अगस्त में खेलना है। जिसमें इन खिलाड़ियों को दोबारा मौका मिल सकता है।

2025 में इन तीन देशों के साथ टी20 सीरीज के लिए भिड़ेगी Team India

इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम को 3 देशो के साथ टी20 सीरीज खेलना है। जिसमें से 2 भारत को दूसरे देशों का दौरा करना होगा वहीं एक सीरीज भारत अपने ही घर में खेलगा। बता दें ये तीनों सीरीज 2025 में ही खेली जाएगी।

बता दें भारत को अब अगला टी20 सीरीज अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा टी20 ऑस्ट्रेलिया के साथ अक्टूबर में खेलना है। इसके अलावा तीसरी सीरीज भारत को अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ नवंबर में खेलना है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…..19 चौके 11 छक्के, घरेलू वनडे में गरजा ईशान किशन का बल्ला, 94 गेंद पर ठोके 173 रन