टीम इंडिया (Team India): सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS vs IND) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 5वां टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें 2 दिन का खेल समाप्त हो चुका है और मैच बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सिडनी टेस्ट मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा है। क्योंकि, पहले 2 दिन में 26 विकेट गिर चुकें हैं।
अब सिडनी टेस्ट मैच में नतीजा आना तय है। सिडनी टेस्ट मैच की प्लेइंग 11 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। जबकि टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए हैं। वहीं, सिडनी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कोच को हार्ट अटैक आ गया है और उन्हें तुरंत भर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Team India के कोच को आया हार्ट अटैक
सिडनी टेस्ट मैच के दौरान ही भारतीय फैंस को विचलित करने वाली खबर सामने आई है। क्योंकि, हॉकी टीम के पूर्व कोच जगबीर सिंह को दिल का दौरा पड़ा है। जिसके चलते उन्हें अपोलो अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया है।
जहां उनका ईलाज चल रहा है और अभी वह ICU में भर्ती हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जगबीर सिंह की तबियत में सुधार नहीं हुआ है। जिसके चलते उनके परिवार को संदेश भेज दिया गया है। जगबीर सिंह भारत के लिए 2 बार ओलिंपिक में खेल चुके हैं।
16 साल तक खेली हॉकी
बता दें कि, जगबीर सिंह उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और उनका जन्म आगरा जिले में हुआ था। जगबीर सिंह ने भारतीय टीम के लिए 2 बार ओलिंपिक खेला है। जबकि उन्होंने एशियाई गेम्स में भी भारत के लिए हॉकी खेला और सिल्वर मेडल जीता था।
जगबीर सिंह ने भारत के लिए 1985 से लेकर 1996 तक इंटरनेशनल मुकाबला खेला। जबकि उसके बाद उन्होंने क्लब के लिए हॉकी खेला। जिसके चलते उनका करियर 16 साल लंबा रहा। लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें कोच बना दिया गया।
सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है खड़ा
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 185 रन बनाने में सफल रहे। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रन बना पाई। वहीं, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाने में सफल रही है और टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 145 रन की बढ़त बना चुकी है।