Bad news came from Team India after winning the match against Bangladesh, the captain's car met with a terrible accident

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले को शानदार तरीके से जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बेहतरीन शुरुआत की है। टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश टीम को 6 विकटों से हराया है। बांग्लादेश की इस हार से सभी भारतीय काफी खुश हैं। मगर इस ख़ुशी के माहौल के बीच एक काफी बुरी खबर सामने आई है। यह खबर भारत के कप्तान से जुड़ी हुई है, जिनका कार एसिडेंट हो गया है।

Team India के कप्तान का हुआ कार एक्सीडेंट

sourav ganguly accident

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का कार एक्सीडेंट हुआ है। गांगुली का यह कार एक्सीडेंट दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ है। हालांकि दादा को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। लेकिन एक्सीडेंट से सभी काफी चिंतित जरूर हैं।

इस तरह हुआ हादसा

दरअसल, जब वह बर्धमान में एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी बर्धमान जाते समय अचानक एक ट्रक उनकी कार के सामने आ गया, जिसके कारण उनकी गाड़ी को को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इसके कार में बैठे सभी लोग को जोर का झटका लगा। हालांकि राहत की बात यह है कि सौरव गांगुली या उनके साथ मौजूद किसी अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।

आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन बीते महीने उनकी बेटी की कार का भी एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी बेटी की कार काफी डेमेज हो गई थी। हालांकि की भगवान की कृपा से उनकी बेटी को कोई खरोच नहीं आई।

काफी भयानक होते हैं ये कार एक्सीडेंट

ये बात आप सभी लोग भली भांति जानते हैं कि कार एक्सीडेंट कितना ज्यादा भयानक होता है। इसके लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबित साल 2023 में सड़क दुर्घटनाओं में करीब 1.7 लाख से अधिक लोगों ने जान गंवाई थी। भारत भर में हर दिन करीब 100 से 1000 एक्सीडेंट होते हैं। साल 2022 के अंत में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद वह करीब 2 साल क्रिकेट से दूर रहे थे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..’, दुबई पहुंचे विराट कोहली ने पड़ोसी मुल्क का बनाया चूरमा, दनादन जड़े 6 छक्के, फिर खेली शतकीय पारी