भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस समय इस सीरीज का 5वां मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है और इसमें भारतीय टीम का प्रदर्शन बाकि मैचों जैसा ही रहा है। इस वजह से सभी काफी दुःखी हैं और इसी बीच एक और दुःख भरी खबर सामने आ गई है।
यह खबर भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18575 रन बनाने वाले महान क्रिकेटर की बेटी से जुड़ी हुई है, जिसका कल एक भयानक कार एक्सीडेंट हुआ है। तो आइए उस खिलाड़ी की बेटी के बारे में जानते हैं, जिसका कार एक्सीडेंट हुआ है।
इस दिग्गज की बेटी का हुआ कार एक्सीडेंट
दरअसल, जिस दिग्गज भारतीय क्रिकेट की बेटी का कार एक्सीडेंट हुआ है वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। मालूम हो कि सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली का बीते दिन बंगाल में एक कार एक्सीडेंट हुआ है। उनका यह एक्सीडेंट बेहाला चौरास्ता इलाके में हुआ है। मौजूदा जानकारी के अनुसार अभी वह खतरे से बाहर हैं और पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
बस ने मारी थी टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार सना गांगुली का एक्सीडेंट शुक्रवार के दिन हुआ है। बताया जा रहा है कि एक बस ड्राइवर काफी लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और उसने सना की कार को टक्कर मार दी। इससे उनकी कार का शीशा टूट गया। जानकारी के अनुसार जिस दौरान बस ने टक्कर मारी सना कार में आगे बैठी हुई थीं। हालांकि उनका ड्राइवर काफी सचेत था, जिस वजह से ज्यादा भयानक दुर्घटना नहीं हुई और दोनों ठीक हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
हिरासत में आया बस ड्राइवर
मौजूदा जानकारी के अनुसार पुलिस ने उस बस ड्राइवर को लापरवाही से बस चलाने के वजह से हिरासत में ले लिया है और अब उसपर आगे की करवाई होने वाली है। बता दें कि सना गांगुली का जन्म 3 नवंबर 2001 को हुआ था और अब इस समय 23 साल की हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह इस समय INNOVERV में सलाहकार का कार्य कर रही हैं।