IPL 2025: इस समय हर किसी का ध्यान आईपीएल 2025 (IPL 2025) पर टिका हुआ है, क्योंकि इसके प्लेऑफ्स काफी नजदीक आ गए हैं। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच एक दिग्गज क्रिकेटर के घर से काफी बुरी खबर आई है। यह खबर उसके भइया-भाभी से जुड़ी हुई है, जिनकी जान जाते-जाते बची है।
इस क्रिकेटर के परिवार के साथ हुआ गंभीर हादसा
दरअसल, जिस क्रिकेटर के परिवार के साथ गंभीर हादसा हुआ है वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) हैं। मालूम हो कि सौरव के भाई स्नेहाशीष गांगुली (Snehasish Ganguly) और उनकी पत्नी अर्पिता गांगुली पुरी, ओडिशा में स्पीडबोट राइड कर रहे थे और इसी दौरान उनकी बोट पलट गई, जिससे उनकी जान खतरे में आ गई है। हालांकि बाद में उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
लाइफगार्ड्स, मछुआरे और अन्य लोगों ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि समुंद्र की तेज लहरों की वजह से सौरव गांगुली के भाई और उनकी भाभी की बोट पलट गई थी, जिस दौरान बोट पलटी। उस पर इन दोनों के अलावा दो अन्य टूरिस्ट भी सवार थे, जिन्हें आस-पास मौजूद लोगों, मछुआरों और लाइफगार्ड्स ने मिलकर बचाया। यह घटना शनिवार शाम को लाइटहाउस के पास घटी, जब तेज लहर से टकराने के बाद स्पीडबोट का संतुलन बिगड़ गया और उसके परिणामस्वरूप नाव पलट गई।
यह भी पढ़ें: गंभीर की सिफारिश पर BCCI का बड़ा फैसला, वर्ल्ड कप 2027 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को चुना कप्तान और उपकप्तान
अर्पिता गांगुली ने कही ये बात
इस घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया अर्पिता गांगुली ने कहा कि भगवान की कृपा से वह लोग बच गए। लेकिन वह अभी भी सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जल खेलों को उचित रूप से विनियमित किया जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने कहा कि वह कोलकाता लौटने के बाद पुरी एसपी और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिख इन सभी चीजों के बारे में ध्यान देने को कहेंगी।
VIDEO | Puri, Odisha: Cricket Association of Bengal (CAB) President and brother of former Indian cricket team captain Sourav Ganguly, Snehasish Ganguly, and his wife Arpita Ganguly were safely rescued after they encountered a horror as their speedboat capsized off Puri coast.… pic.twitter.com/rWCOB4bgYm
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2025
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं स्नेहाशीष गांगुली
मालूम हो कि स्नेहाशीष गांगुली इस समय बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं। वह बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल चुके हैं। उनके नाम 6 शतक और 12 अर्धशतक दर्ज हैं। स्नेहाशीष गांगुली ने 59 फर्स्ट क्लास मैचों की 75 पारियों में 2534 रन बनाए हैं। उन्होंने 39.59 की औसत से रन बनाए हैं।
उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में 158 के बेस्ट स्कोर के साथ 6 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने 18 लिस्ट ए मैचों की 17 पारियों में 18.33 की औसत से 275 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 59 के बेस्ट स्कोर के साथ सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने साल 1986/87 से 1996/97 तक बंगाल के लिए खेला था।