ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) 4 दिसंबर से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाली है। इस मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है, क्योंकि यह एक पिंक बॉल टेस्ट मैच होने जा रहा है। यह मैच ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान, गाबा में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम को तीन बड़े झटके लग गए हैं और इस टीम के 3 सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बाहर हो गए हैं।
यह 3 खिलाड़ी हुए एशेज के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर

पैट कमिंस (Pat Cummins)
एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से जो खिलाड़ी बाहर हुए हैं उनमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का है। मालूम हो कि पैट कमिंस इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच के लिए अवेलेबल नहीं हो सकेंगे। मालूम हो कि कमिंस पहले मुकाबले के लिए भी अवेलेबल नहीं थे।
कमिंस के नाम 71 टेस्ट मैचों की 132 पारियों में 309 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 23 रन देकर 6 विकेट है। कमिंस ने इस बीच 3 50 के साथ 1548 रन भी बनाए हैं।
जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood)
इस लिस्ट में अगला नाम है 34 साल के बॉलर जोश हेजलवुड का। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजरी की वजह से दूसरे टेस्ट मैच के लिए अवेलेबल नहीं है। कमिंस की तरह ही है जोश भी पहले मैच में खेलते नजर नहीं आए थे और इनका इस मैच में न होना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी बड़ा झटका साबित हो सकता है।
34 वर्षीय जोश हेजलवुड के नाम 76 टेस्ट मैचों की 143 पारियों में 295 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 67 रन देकर 6 विकेट है। हेजलवुड ने इस बीच 565 रन भी बनाए हैं।
🚨 BIG BLOW FOR AUSTRALIA IN THE ASHES 🚨
– Khawaja ruled out of the 2nd Test.
– Cummins ruled out of the 2nd Test.
– Hazlewood ruled out of the 2nd Test. pic.twitter.com/E4mIQQxVvw— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2025
उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja)
पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के बाद तीसरा जो खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट मैच मिस करने वाला है वह है उस्मान ख्वाजा। 38 साल के उस्मान ख्वाजा पहले टेस्ट मैच में खेलते नजर आए थे। लेकिन दूसरे मैच में से वह बाहर हो गए हैं। उस्मान ख्वाजा को बैक स्पाज्म हुआ है और पीठ की ऐंठन की वजह से वह दूसरा टेस्ट मैच मिस करेंगे। उस्मान ने पहले टेस्ट मैच में सिर्फ और सिर्फ दो रन बनाए थे।
उस्मान ख्वाजा के नाम 85 टेस्ट की 153 पारियों में 6055 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जोकि उन्होंने 43.56 की औसत और 48.55 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर 232 का है। इस बीच उन्होंने 16 शतक और 27 अर्धशतक जड़ा है।