Siraj-Head

Siraj-Head: भारत और ऑस्ट्रेलिस्या के बीच खेला गया एडिलेड टेस्ट काफी रोमांचक रहा। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। इस टेस्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोक झोक भी देखने को मिली।

इसके साथ ही अब दोनों टीमों के लिए एक बुरी खबर आ रही है। भारतीय टीम के मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड दोनों की मैदान पर हुई कहासुनी पर आईसीसी की नजर है और इस मामले में आईसीसी कार्यवाही भी कर सकता है।

क्या था पूरा मामला

Siraj-Head

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जा रहा था। एडिलेट टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने चरम पर थी क्रिज पर ट्रेविस हेड मौजूद थे जो भारतीय गेंदबाज को खूब रन मार रहे थे। इसी दौरान 82वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर गेंद डाली जिस पर ट्रेविस हेड बोल्ड हो गए।

इस पर ट्रेविस हेड की प्रक्रिया कुछ खास नहीं रही। जिस पर मोम्मद सिराज ने हेड को कुछ कहा और बाहर जाने का इशारा किया। जिसके बाद से ये विवाद शुरु हुआ। इसके बाद सिराज को ऑस्ट्रेलियाई फैंस की ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। हालांकि दोनों खिलाड़ियों ने बाद में आपस में बात कर यह मामला सुलझा लिया था।

Siraj-Head पर लगेगा बैन?

इस विवाद के बाद दोनों खिलाड़ियों पर आईसीसी के द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आईसीसी दोनों खिलाड़ियों पर बैन नहीं लगाएगी क्योंकि मैच के दौरान ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।

क्या हेड ने बोला झूठ?

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह सिराज को वेल बॉल्ड कह रहे थे, जिसका सिराज ने गलत मतलब निकाला और उन्हें अपशब्द कहे। वह फालतू का गुस्सा दिखाने लगे।

हालांकि इसके बाद तीसरे दिन यानी रविवार को सिराज ने कहा कि हेड बिलकुल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने बोला कि हेड ने मेरी तारीफ नहीं की थी उन्होंने कुछ और ही कहा था जोकि कहीं से तारीफ नहीं थी इसके बाद मुझे भी गुस्सा आ गया और मैंने भी उन्हें कुछ बाते कह दीं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका की हार टीम इंडिया को बंपर फायदा, अब लॉर्ड्स में WTC फाइनल खेलना हुआ आसान, बस करना हैं अब ये छोटा सा काम