MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के लिए आईपीएल 2025 का यह सीजन उनके आईपीएल करियर का अंतिम सीजन हो सकता है। इस वजह से उनके फैंस हर वो मैच देखना चाहते हैं, जिसमें वो खेल रहे हों। लेकिन चेन्नई के फैंस उन्हें उनके लास्ट मैच में खेलते नहीं देख सकेंगे। धोनी फैंस को सिर्फ टीवी पर उनकी फेयरवेल स्पीच सुनकर काम चलाना पड़ेगा।
चेन्नई फैंस नहीं देख सकेंगे MS Dhoni का संन्यास
अगर आईपीएल 225 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में जाती है। तो धोनी के फैंस उनका संन्यास नहीं देख पाएंगे, क्योंकि आईपीएल 2025 का फाइनल डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। ईडन गार्डन में फाइनल होने की वजह से चेन्नई में निवास कर रहे कई धोनी फैंस मैच देखने नहीं पहुंच सकेंगे। ऐसे में उन्हें टीवी या फ़ोन पर ही मैच देखकर काम चलाना पड़ेगा।
हो सकता है लास्ट सीजन
बता दें कि एमएस धोनी (MS Dhoni) का यह उनके आईपीएल करियर का लास्ट सीजन हो सकता है, क्योंकि लास्ट कुछ समय से उन्हें खेलने में काफी ज्यादा दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वह अच्छे से बल्लेबाजी भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें बैटिंग क्रम में काफी नीचे आना पड़ रहा है। इस वजह से वह आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने के साथ ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि ऐसा होगा या नहीं इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता, क्योंकि बीते कई सालों से वह संन्यास को पोस्टमैन करते आ रहे हैं।
26 मई को होगा फाइनल
मालूम हो कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18 सीजन यानी आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 25 का फाइनल 26 तारीख को कोलकाता नाइट राइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में होगा। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम इसके फाइनल में अपनी जगह बनाएगी। बता दें कि इस समय आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सातवें स्थान पर है। वहीं नंबर वन पर है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु।