Dwayne bravo

Dwayne Bravo: वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने क्रिकेट के सभी प्रारुप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही घंटों बाद  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की चैंपियन टीम केकेआर के मेंटर बन गए। चोट के कारण कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) का विदाई सीजन बीच में ही खत्म हो जाने के बाद क्रिकेटर ने इसे अलविदा कह दिया। डीजे ब्रावो (Dwayne Bravo) के नाम से मशहूर 40 वर्षीय ब्रावो टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

Dwayne Bravo समेत 20 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, ब्रावो समेत अचनाक 20 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान 1

Advertisment
Advertisment

डीजे ब्रावो समेत कुल 20 क्रिकेटर्स ने साल 2024 में संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 19 अन्य खिलाड़ी ने इस साल क्रिकेट के संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लगभग 6 स्टार खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20आई से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक केदार जाधव और बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SportsTiger (@sportstiger_official)

इन विदेशी खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान

भारतीय खिलाड़ियों के अलावा विदेशी खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ टी20आई सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही डेविड वीस, डेविड वार्नर, जेम्स एंडरसन, मोईन अली, कॉलिन मुनरो, बरिंदर सरन, डीन एल्गर, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, ब्रायन मसाबा, विल पुकोवस्की, डेविड मलान , शैनन गेब्रियल, नील वैगनर, जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

कई और खिलाड़ी भी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

इन खिलाड़ियों को साथ साल के अंत तक कई सारे और खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, भारत के ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के टिम साउदी, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर जैसे खिलाड़ी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: मयंक यादव, समीर रिजवी, शशांक सिंह के रूप में 3 नए चेहरे, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए फाइनल हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया