न्यूजीलैंड सीरीज के बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, IPL 2025 से ऋषभ पंत हुए बाहर 1

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और उन तमाम टीमों में से एक टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स की अन ऑफिसियल रिटेंशन लिस्ट सामने आई थी, जिसमें कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी नाम शामिल है।

लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं। तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर किस वजह से ऋषभ पंत का आईपीएल सीजन 18 में खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल लग रहा है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2025 से बाहर हो सकते हैं Rishabh Pant

Rishabh pant

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक भारतीय टीम काफी पीछे है और इसके साथ ही इस मैच में भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए हैं, जिससे उनका आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई दे पाना मुश्किल लग रहा है।

चोट के चलते आईपीएल मिस कर सकते हैं पंत

दरअसल, भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दाहिने घुटने पर चोट लग गई थी, जिस वजह से वह मैदान से बाहर जा चुके हैं और उनकी जगह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभाल रहे हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी इंजरी को लेकर बात करते हुए कहा है कि गेंद पंत के घुटने पर लगी।

इससे उनके घुटने पर थोड़ी सूजन है और मांसपेशियां थोड़ी नरम हैं। इसके बाद हिटमैन ने बताया कि उनको लेकर टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती, क्योंकि वह दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के दौरान लगी गंभीर घुटने की चोट से हाल ही में उबर कर आ रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आने वाले मैचों से बाहर रहें और अगर उनकी चोट सही नहीं होती है तो वह आईपीएल 2025 भी मिस कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, जय शाह ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी